Tent House Ke Gadde

मेरे एक पंडितजी मित्र हैं...

पत्राचार से 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण की है हर बात में अपनी विद्वता घुसाते हैं, एक दिन एक बच्चे से उलझ गये।

बच्चे ने भी एक प्रश्न दाग दिया कहा, 'सबसे पवित्र वस्तु क्या है?'

पंडितजी टोपी उतार कर पसीने पसीने हो गये मगर संतुष्ट नहीं कर पाए।
आखिर हार मान कर बोले, 'चल तू बता।'

जब बच्चे ने कहा की सबसे पवित्र होते हैं:-
टैन्ट हाउस के गद्दे।
हिन्दू मुसलमान से लेके पंडित चमार डॉम और भंगी तक सारे इस्तेमाल करते है
और ये गद्दे मैयत से लेकर पूजा घर तक और धार्मिक कथा से उठाबनी तक एक जैसे बिछते हैं।
इनको कोई सुतक भी नहीं लगता।
बाराती भी इन गद्दों पर सोमरस पीने के बाद वमन करते हैं।
छोटे बच्चों को मनमर्जी से इन पर मुताया जाता है।
और लगे तो इनकी चादरों से जूते भी चमका लो।
हद तो तब है जब हलवाई इसमे पनीर का चक्का लटका देता है।।
क्या मजे का मटर पनीर बनता है भाई।

पंडित चारों खानों चित था।
बच्चा पंडितजी पर पानी छिडक रहा था।।

-Advertisement-
-Advertisement-