Heart Touching Lines in Hindi

कहाँ किसी के लिए

कहाँ किसी के लिए है मुमकिन,
सब के लिए एक सा होना।
थोड़ा सा दिल मेरा बुरा है,
थोड़ा भला है सीने में।

-Advertisement-

मोहब्बत की झलक

कयामत के रोज फरिश्तों ने पूछा
तुझे आखिरी ख्वाहिश में क्या चाहिए,
मैं मुस्कुराते हुए बोला
मेरी मोहब्बत की मुकम्मल झलक चाहिए।

-Advertisement-

क़ीमत कम नहीं होती

करो सोने के सौ टुकडे तो
क़ीमत कम नहीं होती
बुज़ुर्गों की दुआ लेने से
इज्ज़त कभी कम नहीं होती.

जरूरतमंद को कभी दहलीज
से ख़ाली ना लौटाओ,
भगवन के नाम पर देने से
दौलत कम नहीं होती.

पकाई जाती है रोटी जो
मेहनत के कमाई से,
हो जाए गर बासी तो भी
लज्ज़त कम नहीं होती.

याद करते है अपनी हर
मुसीबत में जिन्हें हम..
गुरु, प्रभु और माँ पिता के सामने
झुकने से गर्दन नीचे नहीं होती.

शायरी से इस्तीफ़ा

शायरी से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ साहब,
जब दर्द हमको सहना है...
तो उसका तमाशा क्यों बनाना।

-Advertisement-

इश्क़ जहरीला जंगल

इश्क़ एक बहुत जहरीला जंगल है साहब,
यहां सांप नहीं हमसफ़र डसा करते हैं।

-Advertisement-

सनम की ख़ुशी

मेरा दिल भी कितना भोला है टूट कर रोते हुए भी,
अपने सनम की जिंदगी की ख़ुशी की दुआ मांगता हैं।

देश में बढ़ रहा

देश में बढ़ रहा है खज़ाना
मगर फिर भी अमीरों की भूख
मिटती नज़र नहीं आती।

देश में अन्न भंडार बढ़ा है
पर सो जाते हैं कई लोग भूखे
उनकी भूख मिटती नज़र नहीं आती।

सभी बेच रहे हैं सर्वशक्तिमान के दलाल
शांति, अहिंसा और गरीबों का ख्याल रखने का संदेश
मगर इंसानों पर असर होता हो
ऐसी स्थिति नहीं बन पाती।

फरिश्ते टपका रहे आसमान से तोहफे
लूटने के लिये आ जाते लुटेरे,
धरती मां बन देती खाने के दाने,
मगर रुपया बनकर
चले जाते हैं वह अमीरों के खातों में,
दिन की रौशनी चुराकर
महफिल सज़ाते वह रातों में,
भलाई करने की दुकानें बहुत खुल गयीं हैं
पर वह बिना कमीशन के कहीं बंटती नज़र नहीं आती।

-Advertisement-

Log Bura Kehte Hain

Log Mujhe Bura Kehte Aur Bura Samjhte Hain,
Kuchh Na Kuchh Sachchai To Jaroor Hogi Unki Baaton Mein.

लोग मुझे बुरा कहते और बुरा समझते है,
कुछ न कुछ सच्चाई तो जरूर होगी उनके बातों में।