व्हाट्सएप्प स्टेटस

Read Best Whatsapp Status in Hindi

बाबू ने थाना थाया?

दो फोन रखने का एक फायदा ये भी है
कि खुद को फ़ोन करके पूछ सकते हो...
.
.
.
मेले बाबू ने थाना थाया?
(मेरे बाबू ने खाना खाया?)

-Advertisement-

मोहब्बत और सरकारी नौकरी

मोहब्बत और सरकारी नौकरी
एक जैसी होती हैं...
.
.
आदमी करता रहेगा और रोता रहेगा
.
.
लेकिन छोड़ेगा नहीं.

-Advertisement-

सात शत्रु

पहले आदमी के पाँच शत्रु होते थे
जिनसे छुटकारा पाना मुश्किल होता था,
.
.
लेकिन अब सात हो गए हैं...
.
.
काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार,
facebook और Whatsapp

एडमिन का एसी

एडमिन ने सर्दी मे AC लगवाया।
किसीने पूछा: इतनी सर्दी मे AC?
एडमिन: हम ने उल्टा लगवाया है, गरम हवा अंदर और ठंडी हवा बाहर देगा।
थिंक डिफरेंट !

-Advertisement-

टीवी पर न्यूज़

आज टीवी पर न्यूज़ देख ली...
.
.
देश में इतना भ्रष्टाचार फ़ैल रहा है,
.
मँहगाई दिन पे दिन बढ़ती जा रही है,
.
हर तरफ अराजकता का बोलबाला है,
.
ऊपर से आतंकवादियों का ख़ौफ़,
.
मैं इतना डर गया कि...
.
.
सीधा ठेके पर गया और एक पौव्वा मार लिया...
.
अब स्थिति सामान्य है।

-Advertisement-

व्हाट्सप्प लव स्टोरी

एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से पार्क में रोज मिलने जाती।
वो रोज टाइम पर पहुंचती, लेकिन लड़का हमेशा लेट आता। फिर भी लड़की नाराज नहीं होती।

एक दिन लड़की पार्क में नहीं पहुंची, लड़का गुस्से में लड़की के घर गया। वहां पता चला कि लड़की को ब्लड कैंसर है, और वह केवल 6 दिन ही जियेगी।

लड़का रोते हुए घर आया और आत्म हत्या करने बिल्डिंग के 100वे फ्लोर पर गया और लड़की के लिए एक पत्र छोड़ा।

उसमें लिखा था: "तुम हमेशा मेरा इंतजार करती थी और मैं रोज लेट आता था, लेकिन आज मैं जल्दी पहुंच रहा हूँ और तुम्हारा इंतजार करूंगा।"

ठीक उसी वक्त वहाँ से छोटा भीम जा रहा था...

क्या छोटा भीम उसे बचा पायेगा?
.
.
जानने के लिए.
.
.
देखिए...
.
.
"छोटा भीम" रोज रात को 9 बजे!!
सिर्फ पोगो टीवी पर...

स्टेटस बदलने से

रोज स्टेटस बदलने से जिन्दगी नहीं बदलती,
.
.
.
.
जब जिन्दगी बदलती है, तो
स्टेटस खुद ही बदल जाते हैं।

-Advertisement-

Ghunghroo Ki Aawaaz

घुंघरू कीआवाज़ दिन में सुनायीं दे, तो कितनी मधुर लगती है...
मगर वही आवाज अचानक रात को सुनायी दे जाये,
तो...
हनुमान चालीसा याद आ जाता है..!