Tanhaai Shayari in Hindi
-Advertisement-
फासले बढ़ जायेंगे...
जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था।
दूरी अब सह न सकूँगा...
तुमसे कुछ कहूँ तो कह न सकूँगा,
दूर तुमसे अब रह न सकूँगा,
अब नहीं आता तुम्हारे बिन दिल को चैन,
ये दूरी अब सह न सकूँगा।
-Advertisement-
तन्हाई का तोहफा...
मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना,
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने।
Jab Tanha Hote Hain...
Hum Iss Tarah Sukoon Ko Mehfooz Kar Lete Hain,
Jab Bhi Tanha Hote Hain Tumhein Mehsoos Kar Lete Hain.
इस तरह हम सुकून को महफूज़ कर लेते हैं,
जब भी तन्हा होते हैं तुम्हें महसूस कर लेते हैं।
-Advertisement-
तनहा बैठे हैं...
यादों में आपके तनहा बैठे हैं,
आपके बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं,
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं।