हिंदी शायरी
गहरे राज़ मेरे...
दुनिया को लगते हैं बुरे अंदाज मेरे,
लोग कहाँ जानते हैं गहरे राज़ मेरे।
-----------------------------
सब जानते हुए भी, क्या कमाल पूछते हो,
मुझे क़त्ल करके मेरा हाल पूछते हो।
-----------------------------
कि पता पूछ रहा हूँ मेरे सपने कहाँ मिलेंगे?
जो कल तक साथ थे मेरे अपने कहाँ मिलेंगे?
-----------------------------
ये जो हर शायर का हाल है,
मोहब्बत की ही तो मिसाल है।
-----------------------------
कुछ बदल जाते हैं, कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं।
~ किशन कुमार झा
कमी मेरी वफ़ा में...
मेरी यादों से अगर बच निकलो,
तो ये वादा है मेरा तुमसे,
मैं खुद दुनिया से कह दूंगा,
कमी मेरी वफ़ा में थी।
पुकारा तुझको तन्हाई में...
आज तेरी याद को सीने से लगा के रोये,
खयालो में तुझे पास बुलाके रोये,
हज़ार बार पुकारा तुझको तन्हाई में,
हर बार तुझे पास न पाकर रोये।
दिल में बसाए रखना...
अपने दिल में हमें भी बसाए रखना,
हमारी यादों के चराग जलाए रखना,
बहुत लंबा है ज़िंदगी का सफ़र मेरे दोस्त,
इसका हिस्सा हमें भी बनाए रखना।
मुस्कान कोई रखना...
नन्हें से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते दोस्त जब रहते हो उदास,
इन होंठों पर सदा मुस्कान कोई रखना।