Mirza Ghalib Shayari
-Advertisement-
गालिब की शायरी सिसकियाँ लेता है वजूद...
सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे।
--------------------------------------
इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ग़ालिब,
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने।
--------------------------------------
बोसा देते नहीं और दिल पे है हर लहज़ा निगाह,
जी में कहते हैं कि मुफ़्त आए तो माल अच्छा है।
--------------------------------------
ज़िक्र उस परी-वश का और फिर बयाँ अपना;
बन गया रक़ीब आख़िर था जो राज़-दाँ अपना।
--------------------------------------
कोई मेरे दिल से पूछे तेरे तीर-ए-नीम-कश को,
ये ख़लिश कहाँ से होती जो जिगर के पार होता।
-Advertisement-
Mashroof Rahne Ka Andaaz...
Mashroof Rahne Ka Andaaz
Tumhe Tanha Na Kar De Ghalib,
Rishte Fursat Ke Nahi
Tawazzo Ke Mohtaaz Hote Hain...!
मशरूफ रहने का अंदाज़
तुम्हें तनहा ना कर दे ग़ालिब,
रिश्ते फुर्सत के नहीं
तवज्जो के मोहताज़ होते हैं...।
-Advertisement-