Search Results for : किंग

Kabhi Murga To Kabhi Battakh

कभी मुर्गा तो कभी बत्तख बना देता है,
पता नहीं ये मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है।

Kabhi Murga To Kabhi Battakh Bana Deta Hai,
Pata Nahin Ye Maastar Mujhse Kis Baat Ka Badala Leta Hai.

Judai Ne Wo Zakhm Diya

Dil Ko Mere Ye Ehsaas Bhi Nahi Hai,
Ke Ab Mera Pyar Mere Paas Nahi Hai,
Uski Judai Ne Wo Zakhm Diya Humein,
Zinda Bhi Na Rahe Aur Laash Bhi Nahi Hai.

दिल को मेरे ये एहसास भी नहीं है,
कि अब मेरा मेरा यार मेरे पास नहीं है,
उसकी जुदाई ने वो ज़ख्म दिया हमें,
जिंदा भी न रहे और लाश भी नहीं है।

Ishq Ki Saajishein

इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं,
मुझमें मैं नहीं हूँ अब बस तू ही तू बसी है।

Ishq Ne Humse Kuchh Aisi Saajishein Rachi Hain,
Mujhme Main Nahin Hoon Ab Bas Tu Hi Tu Basi Hai.

Ishq Ki Saajishein शायरी

एडमिन को भारी नुकसान

ब्रेकिंग न्यूज़
========
भूकंप से एडमिन को भारी नुकसान।
चाय पीते वक़्त आधा बिस्कुट चाय में गिरा।
एडमिन सदमे में।
केन्द्र सरकार से की मुवावजे की मांग।

हिंदुस्तानी जुगाड़मेन्ट टेक्नोलॉजी

जापान की एक साबुन की फैक्ट्री में एक बार गलती से साबुन के पैकेट में साबुन नहीं डाला जा सका और वो खाली पैकेट ही मार्किट में पहुँच गया। जिसे कंपनी को मुआवजा अदा करके ग्राहक से वापस लेना पड़ा। ऐसी गलती दुबारा न हो इसलिए कंपनी में 6,00,000 रुपये खर्च करके एक्सरे और स्कैन करने की मशीन लगवाई। ताकि हर साबुन के पैकेट की जाँच हो सके की उसमे साबुन की टिकिया है या ख़ाली है।

यही गलती एक बार हिंदुस्तान की एक साबुन फैक्ट्री में भी हो गयी। दुबारा ऐसी गलती न हो इसलिए फैक्ट्री के मालिक ने पैकिंग लाइन के आखिर में एक बड़ा सा 6000 रु का पंखा लगा दिया जिससे पैकेट खाली होने पर उड़ जाता और भरा होने पर आगे फाइनल पैकिंग को चला जाता।

हिंदुस्तानी जुगाड़मेन्ट के आगे अच्छे अच्छे देशों की टेक्नोलॉजी फेल है।