- Home
- Happy Karva Chauth
- तुम्हारी बाहों में
तुम्हारी बाहों में
प्रियतम तुम्हारी बाहों में,
मैं सोई और जागी हूँ,
तुम्हारे ही स्नेह कर से,
मैं बनी सौभागी हूँ,
अपना प्रेम मुझ पर सदा,
यूँ ही बरसाए रखना,
सौ दुःख आएं जीवन में फिर भी,
मुझे हृदय से लगाए रखना।
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
-Advertisement-
-Advertisement-