हिंदी में दो लाइन शायरी
दो लाइन शायरी (Two Line Shayari) सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली शायरी में से हैं। कम शब्दों में बहुत मार्मिक भावनाएं व्यक्त कर देना दो लाइन शायरी (2 Line Shayari) की खासियत होती है। हम अपने पाठकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए छोटी दो लाइन की हिंदी शायरी का एक बेहतरीन संग्रह पेश कर रहे हैं। आशा करते हैं ये आपको अवश्य पसंद आएगा।
गहरे राज़ मेरे...
दुनिया को लगते हैं बुरे अंदाज मेरे,
लोग कहाँ जानते हैं गहरे राज़ मेरे।
-----------------------------
सब जानते हुए भी, क्या कमाल पूछते हो,
मुझे क़त्ल करके मेरा हाल पूछते हो।
-----------------------------
कि पता पूछ रहा हूँ मेरे सपने कहाँ मिलेंगे?
जो कल तक साथ थे मेरे अपने कहाँ मिलेंगे?
-----------------------------
ये जो हर शायर का हाल है,
मोहब्बत की ही तो मिसाल है।
-----------------------------
कुछ बदल जाते हैं, कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं।
~ किशन कुमार झा
नाकामियों का इलज़ाम...
वो वक़्त भी अनजान था खुद के अंजाम से,
लोगों की नाकामियों का इलज़ाम लिए गुज़र गया।
सौदा करते हैं लोग...
सौदा करते हैं लोग यहाँ एहसासों के बदले,
तुम वफ़ा की तलाश में बिक नहीं जाना।
--------------------------------
बेचैन दिल को सुकूं की तलाश में दर-ब-दर तो न कर,
ज़ालिम दुनिया समंदर है किनारा मुमकिन नहीं।
~ सबीना खान
कुछ सवालों का जवाब...
वो किताबें भी जवाब माँगती हैं जिन्हें हम,
खरीद लाये थे कुछ सवालों का जवाब ढूढ़ने।
ज़माना उस के जैसा...
वो समझता है कि हर शख्स बदल जाता है,
उसे लगता है कि ज़माना उस के जैसा है।