Beautiful Lines in Hindi
Logon Se Ummeed...
आधे दुखः गलत लोगों से
उम्मीद रखने से होते हैं,
और बाकी आधे सच्चे लोगों
पर शक करने से होते हैं !!
-Advertisement-
Ajeeb Duniya Hai Dost...
अजीब दुनिया है, दोस्त बोलकर दोस्ती से मुकर जाती है,
वादे तो बहुत करती है, लेकिन वादों से ही मुकर जाती है,
जो करना है वो नहीं करती लेकिन जो न करना है वो कर जाती है,
और एक पल अपना बोलकर दूसरे ही पल पराया कर जाती है,
अजीब दुनिया है...!
-Advertisement-
दिल से उतर ही जाता है...
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला
चाहे कितना भी अपना क्यों न हो,
दिल से उतर ही जाता है!!
-Advertisement-
अहंकार किसके लिए...
जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए।