इश्क़ शायरी
Read Ishq Shayari in Hindi
Ye Ishq Ki Raahein...
सोचने बैठे थे सुबह, देखते ही देखते शाम हो गयी,
इश्क़ की राहें तो ऐ दोस्त यूँ ही बदनाम हो गयीं.
दिल लगा लिया तो गुनाह समझने लगे,
टूट गए जो प्यार को खुदा की पनाह समझने लगे,
मोहब्बत न हुयी, मौत का फरमान हो गयीं,
इश्क़ की राहें तो ऐ दोस्त यूँ ही बदनाम हो गयीं.
खूब सूरत सा लफ्ज था प्यार, बेशर्मी बना दिया,
सात फेरों के सिलसिले को भी फर्जी बता दिया,
रीति-रिवाज और परंपराएं खुल-ए-आम नीलाम हो गयीं,
इश्क़ की राहें तो ऐ दोस्त यूँ ही बदनाम हो गयीं.
Ye Jo Ishq Hota Hai...
ये जो इश्क़ होता है न...
जान ले लेता है...
मगर फिर भी मौत नहीं आती।
Ye Jo Ishq Hota Hai Na,
Jaan Le Leta Hai...
Magar Fir Bhi Maut Nahi Aati.
Wo Ishq Kya...
इज़हार कर दिया, वो इश्क़ क्या...
इकरार कर लिया, वो इश्क़ क्या...
फ़ितूर न चढ़ा, वो इश्क़ क्या...
कुर्नबान न हुआ, वो इश्क़ क्या...
नक़्श-ओ-निगारे-तबस्सुम न हुआ...
हाँ वो इश्क़ क्या...
रूहानियत से न भरा, वो इश्क़ क्या...
इनायत न हुआ, हाँ वो इश्क़ क्या...
जान-ए-अदा जो न हुआ, वो इश्क़ क्या...
जीत अपने मुक़द्दर में न लिखा...
फिर वो इश्क़ क्या... तेरा वो इश्क़ क्या...
Ishq Se Qasoor Poochh Mera...
सुना है इश्क़ से तेरी बहुत बनती है,
एक एहसान कर उस से क़सूर पूछ मेरा।
Suna Hai Ishq Se Teri Bahut Banti Hai...
Ek Ehsaan Kar Uss Se Qasoor Poochh Mera.
Aankhon Mein Ishq Rota Ho...
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहेब,
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो।
Shayari Usi Ke Labon Par Sajti Hai Saheb,
Jiski Aankhon Mein Ishq Rota Ho.