हिंदी में प्रेरक शायरी
दिलों के इरादे...
मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी,
आँखों के पर्दों को निगाहों से हटाएँगी,
गिरकर भी हम को संभलना होगा,
ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी।
-Advertisement-
हौसले बुलंद कर...
अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
-Advertisement-
इरादों में जीत...
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमां भी आ जाएगा ज़मीं पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
पूरा आसमान चाहिए...
मंजिल पर सफलता का निशान चाहिए,
होंठों पे खिलती हुई मुस्कान चाहिए,
बहलने वाले नहीं हम छोटे से टुकड़े से,
हमें तो पूरा का पूरा आसमान चाहिए।
-Advertisement-
समंदर को बड़ा गुमान...
सुना है आज समंदर को खुद पे गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहाँ तूफान आया है।