माँ शायरी
Read Maa Shayari (Shayari for Mother) in Hindi.
Ek Maa Ki Mohabbat...
बस एक माँ की मोहब्ब्बत दिखाई देती है,
जमीं पे एक ही औरत दिखाई देती है,
ऐ बूढ़ी माँ तेरे चेहरे की झुर्रियों की कसम,
हर एक लकीर में जन्नत दिखाई देती है।
Muqammal Talashi Lunga...
मैं घर की इस बार
मुकम्मल तलाशी लूंगा,
पता नहीं ग़म छुपाकर
हमारे माँ-बाप कहाँ रखते थे?
Main Ghar Ki Iss Baar
Muqammal Talashi Lunga,
Pata Nahi Gam Chhupa Kar
Humare Maa-Baap Kahan Rakhte The.
Maa Ki Duaaon Ka Deeya...
Zinda Jazbat Dil-e-Faulaad Rakhta Hoon,
Ajeez Mijaaz Zakhm-e-ilaaz Rakhta Hoon,
Mujhe Kya Khauf Inn Andheron Se Maa,
Teri Duaaon Ka Deeya Jo Apne Paas Rakhta Hoon.
जिन्दा जज्बात दिल-ए-फौलाद रखता हूँ,
अजीज मिजाज ज़ख्म-ए-इलाज रखता हूँ,
मुझे क्या खौफ़ इन अंधेरों से माँ,
तेरी दुआओं का दीया जो अपने पास रखता हूँ।
Maa Ki Duaa...
खयाल-ए-यार हर एक ग़म को टाल देता है,
सुकून दिल को तुम्हारा जमाल देता है,
ये मेरी माँ की दुआओ का फ़ैज़ है मुझपर,
मैं डूबता हूँ तो समंदर उछाल देता है।
चलती हुई हवाओ से खुशबू महक उठी है,
माँ-बाप की दुआओं से किस्मत चमक उठी है।
गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता,
जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता,
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,
ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।
एक बेवफा को मैंने गले से लगा लिया,
हीरा समझ कर काँच का टुकड़ा उठा लिया,
दुश्मन तो चाहता था मुझको मिटाना मगर,
माँ की दुआओ ने शफ़ी मुझको बचा लिया।
~मोहम्मद शफ़ी कुरेशी
Jab Maa Ne Pyaar Kiya...
जन्नत के हर लम्हे का दीदार किया था,
गोद में लेकर जब मॉ ने प्यार किया था।
Jannat Ke Har Lamhe Ka Deedaar Kiya Tha,
God Mein Lekar Jab Maa Ne Pyaar Kiya Tha.