हिंदी में सैड शायरी
अपने प्रेमी को अपने उदास दिल की स्थिति बताने के लिए दुख भरी शायरी (Sad Shayari in Hindi) से अच्छा माध्यम कोई नहीं है। प्यार में दिल टूट जाने पर एक सैड शायरी (Sad Shayari) के द्वारा आप अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। इस पेज पर मैं आपके साथ सर्वश्रेष्ठ सैड शायरी (Sad Hindi Shayari) का एक बड़ा संग्रह साझा करने जा रहा हूँ। मेरा दावा है ये आपको अवश्य पसंद आएगा।
इस संग्रह में हर तरह की सैड शायरी हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है। अपनी ह्रदय की स्थिति के अनुसार शायरी चुनकर आप अपने प्रेमी और दोस्तों को भेज सकते हैं। व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर साझा करने के लिए सैड स्टेटस (Sad Status) चित्र के साथ भी यहाँ उपलब्ध हैं।
कमी मेरी वफ़ा में...
मेरी यादों से अगर बच निकलो,
तो ये वादा है मेरा तुमसे,
मैं खुद दुनिया से कह दूंगा,
कमी मेरी वफ़ा में थी।
मगर प्यार रहने दो...
कि तुम रुठ गए तो दिक्कत हो जाएगी,
अगर मैंने मनाया तो मोहब्बत हो जायेगी,
कुछ फासले यूँ ही बरक़रार रहने दो,
तुम जो मर्जी कर लो मगर प्यार रहने दो।
शाख से हर बार टूटे...
शाख से हर बार टूटे मगर उसूलों से जिंदगी जी है,
कांटे ही चुभे हर दफ़ा जब भी गुलों की आरज़ू की हैं,
अफ़सोस है मुझे अब भी उसी अब्र का,
जो छाया तो घटाओं सा पर बरसा अभी तक नहीं है।
छोड़ कर चला गया...
वो अजब शख्स था ऐ ज़िन्दगी
जिसे मैं न समझ सका,
मुझे चाहता भी गज़ब का था
मुझे छोड़ कर भी चला गया।