Sad Shayari in Hindi

अपने प्रेमी को अपने उदास दिल की स्थिति बताने के लिए दुख भरी शायरी (Sad Shayari in Hindi) से अच्छा माध्यम कोई नहीं है। प्यार में दिल टूट जाने पर एक सैड शायरी (Sad Shayari) के द्वारा आप अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं। इस पेज पर मैं आपके साथ सर्वश्रेष्ठ सैड शायरी (Best Emotional Sad Shayari) का एक बड़ा संग्रह साझा करने जा रहा हूँ। मेरा दावा है ये आपको अवश्य पसंद आएगा।

इस संग्रह में हर तरह की सैड शायरी हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में उपलब्ध है। अपनी हृदय की स्थिति के अनुसार शायरी चुनकर आप अपने प्रेमी और दोस्तों को भेज सकते हैं। व्हाट्सएप्प, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर साझा करने के लिए सैड स्टेटस (Sad Status Image) चित्र के साथ भी यहाँ उपलब्ध हैं।

Wo Lamhe Zeher Se...

मैं घर का रास्ता भूला, जो निकला आपके शहर से,
इमारत दिल की ढह गई, आपके हुस्न के कहर से,
खुदा माना, आप न माने, वो लम्हे गए यूँ ठहर से,
वो लम्हे याद करता हूँ तो लगते हैं अब जहर से।

~ किशन कुमार झा

-Advertisement-
-Advertisement-

Kami Meri Wafa Mein...

Meri Yaadon Se Agar Bach Niklo,
To Yeh Vaada Hai Mera Tumse,
Main Khud Duniya Se Keh Doonga,
Kami Meri Wafa Mein Thi.

मेरी यादों से अगर बच निकलो,
तो ये वादा है मेरा तुमसे,
मैं खुद दुनिया से कह दूंगा,
कमी मेरी वफ़ा में थी।

Main Tujhko Bhool Jane Ke
Musalsal Marhale Mein Hun,
Magar Raftaar Maddham Hai
Mujhe Mehsoos Hota Hai.

मैं तुझको भूल जाने के
मुसलसल मरहले में हूँ,
मगर रफ्तार मद्धम है,
मुझे महसूस होता है।

Kami Meri Wafa Mein शायरी

-Advertisement-

Magar Pyaar Rehne Do...

कि तुम रुठ गए तो दिक्कत हो जाएगी,
अगर मैंने मनाया तो मोहब्बत हो जायेगी,
कुछ फासले यूँ ही बरक़रार रहने दो,
तुम जो मर्जी कर लो मगर प्यार रहने दो।

-Advertisement-

Shaakh Se Har Baar Toote...

शाख से हर बार टूटे मगर उसूलों से जिंदगी जी है,
कांटे ही चुभे हर दफ़ा जब भी गुलों की आरज़ू की हैं,
अफ़सोस है मुझे अब भी उसी अब्र का,
जो छाया तो घटाओं सा पर बरसा अभी तक नहीं है।

-Advertisement-

Zamane Ki Yeh Gardishein...

ज़माने की ये गर्दिशें परेशां करती हैं,
कोई ले चले जहाँ नफस का फ़साना न हो।

Zamane Ki Yeh Gardishein Pareshaan Karti Hain,
Koi Le Chale Jahan Nafas Ka Fasaana Na Ho.

Zamane Ki Yeh Gardishein शायरी

Best Shayari in hindi | Love Sad Funny Shayari and Status in Hindi