दर्द शायरी
दोस्तों, यहाँ पर आप दर्द भरी शायरी (Dard Bhari Shayari) का एक बेहतरीन संग्रह पढ़ सकते हैं। सभी दर्द शायरी (Dard Shayari in Hindi) हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं। जो आप अपनी सुविधा के अनुसार पढ़ सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं।
Ishq Ki Alaamat...
हमारी क़ब्र पर कभी चराग़ जला देना,
ज़िन्दगी में अंधेरा भी तुम्हारी ही रहमत है,
हर अश्क़ बयां करता है बेरुखी तेरी,
हर ज़ख्म-ए-दिल, तेरे इश्क़ की अलामत है।
~गुलाम अली बकई
Dard Ke Milane Se...
दर्द के मिलने से ऐ यार बुरा क्यों माना,
उसको कुछ और सिवा दीद के मंज़ूर न था।
Dard Ke Milane Se Ai Yaar Bura Kyon Maana,
Usko Kuchh Aur Siwa Deed Ke Manzoor Na Tha.
हाल मुझ गम-जदा का जिस जिस ने,
जब सुना होगा रो दिया होगा।
Haal Mujh Gham-Zadaa Ka Jis Jis Ne,
Jab Suna Hoga Ro Diya Hoga.
Zakhm Bhar Gaye...
भर गए हैं अब वो ज़ख्म,
जो तूने कभी दिए थे,
लेकिन हैं याद अभी भी वो वादे,
जो तूने कभी किये थे.
वक़्त गुजर गया लम्हे गुजर गए,
हम चुपचाप ये ख़ामोशी सह गए,
तुम कहाँ से कहाँ,
और हम वहीं रह गए.
रह गए तेरे वादों के दरमियाँ,
और ज़िन्दगी यूँ ही गुजरती रही,
जश्न-ए-ख़ामोशी में,
हर रात सुलगती रही.
सुलग गए मेरे अरमान भी,
जूनून-ए-मोहब्बत में कभी किये थे,
भर गए हैं अब वो ज़ख्म,
जो तूने कभी दिए थे.
Dard Yahan Milta Hai...
हौंसला मत हार,
गिरकर ऐ मुसाफिर..!
अगर दर्द यहाँ मिलता है तो,
दवा भी यहीं मिलेगी..!!
Haunsla Mat Haar
GirKar Ai Musafir ..!
Agar Dard Yahan Milta Hai To,
Dawa Bhi Yahin Milegi..!!
Tera Haath Chhootna...
इतना गुरूर जो था, मुझे अपने प्यार पर,
वो टूटना भी जरूरी था,
कुछ ज्यादा ही प्यार से, जो थामा तेरा हाथ,
वो छूटना भी जरूरी था।
Itna Guroor Jo Tha Mujhe Apne Pyar Par,
Wo Tootna Bhi Zaroori Tha,
Kuchh Jyada Hi Pyaar Se Jo Thama Tera Haathh,
Wo Chhootna Bhi Zaroori Tha.