हिंदी में शुभ रात्रि
झिल-मिल रात में...
सितारों से भरी इस झिल-मिल रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह आपकी,
माँगने से पहले ही आपकी मुराद पूरी हो जाये।
Good Night.
-Advertisement-
दूर हो या पास...
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है।
शुभ रात्रि ।
-Advertisement-
प्यारी सी गुड नाईट...
प्यारी सी रात में, प्यारे से अन्धेरे में,
प्यारी सी नींद में, प्यारे से सपनो में,
प्यारे से अपनो को,
प्यारी सी गुड नाईट!!
तुम्हें याद किये बिना...
हम तुमसे कभी खफा हो नहीं सकते,
दोस्ती के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भूलकर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हें याद किये बिना सो नहीं सकते।
गुड नाईट.
-Advertisement-
फूलों वाला तकिया...
Romantic Good Night Shayari for Girlfriend :-
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढ़ के सोना,
रात को ख्वाबों में हम भी आयेंगे, इसलिए..
हमारे लिए थोड़ी-सी जगह छोड़ के सोना।
Good Night