हिंदी में दुआ शायरी
इस तरह मेरी दुआ...
कुछ इस तरह मेरी दुआ कबूल हो जाये,
ऐ खुदा मेरी इबादतों का हक अदा हो जाये,
तुम खड़े हो जिस मजिल की तलाश में,
वो मंजिल तुम्हारे सामने आकर खडी हो जाये।
-Advertisement-
-Advertisement-
दुआ है मेरी...
दीप जलते रहें जगमगाते रहें,
हम तुम्हें तुम हमें याद आते रहो,
जब तक है जिंदगी दुआ है मेरी,
आप फूल की तरह मुस्कुराते रहो।
हमारी हर खुशी...
हमारी हर खुशी का एहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो,
मर भी जाएँ तो हमें कोई ग़म नहीं,
बस आखिरी वक़्त पे साथ तुम्हारा हो।
-Advertisement-
खुदा बुरी नज़र से...
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
ग़म क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िंदगी मे इतना हँसाए आप को।