Funny Shayari in Hindi
अगर कोई तोड़ दे दिल...
किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।
मजनू लँगड़ा हो गया...
लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया।
-------------------------------------
न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता।
-------------------------------------
जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं!!
-------------------------------------
यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना।
झंडू बाम दे गई...
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते "झंडूबाम" दे गई।
जिनके घर शीशे के...
जिनके घर शीशे के होते हैं... वो तो...
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं।
Apne Paas Bhi Paisa...
Main Aur Meri Tanhai...
Aksar Ye Baatein Karte Hain,
Tum Hoti To Aisa Hota...
Tum Hoti To Waisa Hota...
Aur Agar Tum Na Hoti To...
.
.
.
Apne Paas Bhi Paisa Hota..!!!
मैं और मेरी तन्हाई...
अक्सर ये बातें करते हैं,
तुम होती तो ऐसा होता...
तुम होती तो वैसा होता...
और अगर तुम न होती तो...
.
.
.
अपने पास भी पैसा होता।