Khushi Shayari in Hindi
तेरी ख़ुशी को...
तेरी ख़ुशी को अपनी पलकों पे सजायेंगे,
हम मर के भी हर एक कसम निभाएंगे,
देने को कुछ भी नहीं है मेरे पास पर,
तेरी ख़ुशी के लिए खुदा तक चले जायेंगे।
-Advertisement-
खुशी का कोई जहां...
चलो कोई निशाँ ढूँढ़ते हैं,
दिल का बहता हुआ कारवाँ ढूँढ़ते हैं,
मुद्दत हो गयी है मुस्कराये हुए,
चलो खुशी का कोई जहां ढूँढ़ते हैं।
~अर्पणा
-Advertisement-
ख़ुशी मेरी तलाश में...
ख़ुशी मेरी तलाश में दिन-रात यूँ ही भटकती रही,
कभी उसे मेरा घर ना मिला कभी उसे हम घर ना मिले।
ख़ुशी मिल गई...
यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,
हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया,
मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई।
-Advertisement-
दम तोड़ देती है ख़ुशी...
ना जाने वक्त खफा है या खुदा नाराज है हमसे,
दम तोड़ देती है हर खुशी मेरे घर तक आते-आते।