हिंदी में दोस्ती शायरी
दिल में बसाए रखना...
अपने दिल में हमें भी बसाए रखना,
हमारी यादों के चराग जलाए रखना,
बहुत लंबा है ज़िंदगी का सफ़र मेरे दोस्त,
इसका हिस्सा हमें भी बनाए रखना।
-Advertisement-
मुस्कान कोई रखना...
नन्हें से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते दोस्त जब रहते हो उदास,
इन होंठों पर सदा मुस्कान कोई रखना।
-Advertisement-
ज़िन्दगी खूबसूरत रहेगी...
यादों से ज़िन्दगी खूबसूरत रहेगी,
निगाहों में हर पल ये सूरत रहेगी,
कोई न ले सकेगा कभी आपकी जगह
दोस्त हमेशा आपकी ज़रुरत रहेगी।
कुछ दोस्त भूल गए...
ज़िन्दगी के एक झोंके से सारे पन्ने पलट गए,
कुछ दोस्त भूल गए तो कुछ पीछे छूट गए,
हवा के झोंके ने फिर से पन्नों को सहलाया,
एक बार फिर देखो पहले पन्ने पर ले आया।
-Advertisement-
दोस्त आप जैसा प्यारा...
एक है आसमान का तारा,
एक है ज़मीन का सितारा,
बेवफा है ज़माना सारा,
नसीब है अच्छा हमारा,
जो मिला दोस्त आप जैसा प्यारा।