Tanhaai Shayari in Hindi
Pukara Tujhko Tanhai Mein...
आज तेरी याद को सीने से लगा के रोये,
खयालो में तुझे पास बुलाके रोये,
हज़ार बार पुकारा तुझको तन्हाई में,
हर बार तुझे पास न पाकर रोये।
Aaj Teri Yaaad Ko Seene Se Laga Ke Roye,
Khayalo Me Tujhe Pas Bulake Roye,
Haazar Baar Pukara Tujhko Tanhai Me,
Har Bar Tujhe Paas Na Pakar Roye.
Ek Tere Na Rehne Se...
एक तेरे न रहने से बदल जाता है सब कुछ,
कल धूप भी दीवार पे पूरी नहीं उतरी।
Ek Tere Na Rehne Se Badal Jaata Hai Sab Kuchh,
Kal Dhoop Bhi Deewar Par Poori Nahi Utari.
कहीं तो उम्मीद दिखे...
कहीं तो उम्मीद दिखे कहीं कोई उम्मीदवार दिखे,
मेरे सावन में भी कोई काश पतझड़ बहार दिखे,
धुनों की सरगम में ध्वनि मेरी झनकार दिखे,
बस जहां दिखे कुछ हरदम बेशुमार दिखे।
~नवनीत चौबे
तन्हाईयाँ भी अब तनहा...
तन्हाईयाँ भी अब तनहा सी रहने लगी हैं,
बात इतनी सी है कि तू नहीं पास उनके,
वो मान भी जाती मगर कुछ मजबूरियां थी,
साथ अपने लेकर तू जो गयी अहसास उनके।
~एकांत नेगी
दुनिया वीरान है...
आज खुद की दुनिया वीरान है साकी,
कभी मैं हँसता था औरों को देखकर।