- Home
- Whatsapp Status
- लड़कियों के टॉप 6 जवाब
लड़कियों के टॉप 6 जवाब
लड़कियों के टॉप 6 जवाब
जब उन्हें प्रपोज किया जाता है
और उन्हें लड़के को रिजेक्ट करना हो.
1. नहीं.
(बस एक शब्द ही काफी होता है आशिकों के अरमानों का जनाजा निकालने के लिए.)
2. मुझे वक्त चाहिए सोचने के लिए.
(कितना.. अब भइया मैडम का दिमाग धीमे चले तो 2-4 साल.)
3. मैं तो तुम्हें अच्छा दोस्त मानती हूं.
(जैसे दोस्ती से आगे बढ़ गए तो कोई गोलियों से भून देगा. )
4. मैं पहले से एक रिलेशनशिप में हूं.
(नौटंकी का सबसे अजीबोगरीब कमेंट.)
5. हमें अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.
(जैसा शिक्षा-मंत्री ने इन्हें अपना ब्रांड अम्बेसडर बना रखा है. )
6. तुम अभी मुझे जानते कहां हो?.
(टॉप बहाना, मतलब लड़की के खर्चे और नखरे के बारे में तुम्हें कुछ नहीं पता.)
-Advertisement-
-Advertisement-