- Home
- Whatsapp Status
- कलयुग के सुविचार
कलयुग के सुविचार
कलयुग के सुविचार
==============
रोज भगवान को याद करते हो पर कभी सोचा है कि किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड जायेंगे
_______________
काम ऐसे करो कि लोग आपको
.
.
किसी दूसरे काम के लिए बोलें ही नहीं
_______________
आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक वाली चाय मिले। वरना ज्ञान तो अब वॉट्सएप पर भी बंटता है।
_______________
जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी, कारोबार और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो, वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है!
_______________
आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें!
_______________
दुनिया में हर चीज मिल जाती है.. सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती
_______________
आसमान को छूने के लिऐ रॉकेट को भी बोतल कि जरूरत पडती है।
तो फिर इंसान क्या चीज है।
_______________
आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो।
_______________
यदि पेड़ों से wi-fi के सिगनल मिलते.. तो हम खूब पेड़ लगाते। अफसोस कि वे हमे आक्सीजन देते है
_______________
आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं। इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है और बेटी क्या अपलोड कर रही है।
_______________
हर एक इंसान हवा में उड़ता फिरता है, फिर भी ना जाने जमीन पर इतनी भीड़ क्यों है।
_______________
जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला.. जल्दी वापस नहीं आते।
_______________
जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं तो वह चीज उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।।