नई उमंग नई ज़िन्दगी

नई उमंग, नई ज़िन्दगी मुबारक हो,
कि साल-ए-नौ की तुम्हें हर ख़ुशी मुबारक हो,
नई बहार, नये गुलसितां, नई खुशबू,
नये शगोफे खिलें, ताज़गी मुबारक हो,
मिलाओ हाथ, करो वादा मिलके रहने का,
मिलन के गीत, नई रागनी मुबारक हो,
धुंधलके माज़ी के काफूर हो रहे हैं अब,
नये चराग़, नई रौशनी मुबारक हो,
दुआ है 'रेख्ता' ये साल-ए-नौ के नग़मे के साथ,
नई बहार, नई ज़िन्दगी मुबारक हो।
~रेख्ता पटौलवी

साल-ए-नौ - नया साल
शगोफे - कली
धुंदलके - धुंध
माज़ी - बीता हुआ वक़्त
काफूर - उड़ना

-Advertisement-
-Advertisement-