शुभ दशहरा शायरी

Read Latest Happy Dussehra Shayari in Hindi with images.

यह पावन पवित्र दशहरा

हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
रहें आप कहीं भी इस जहान में,
मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा।
दशहरे की शुभ कामनायें

-Advertisement-

राम को ज़िन्दा रखना जरूरी

जरूरी है अपने ज़ेहन में राम को ज़िन्दा रखना,
दोस्तो... पुतले जलाने से कभी रावण नहीं मरते।
दशहरे की आपको हार्दिक शुभ कामनायें!

-Advertisement-

दशहरे का पावन पर्व

दशहरे का पावन पर्व अच्छाई की जीत का सन्देश दे रहा है ।
बुराई का दशानन भी अच्छाई की अग्नि में विध्वंस हो रहा है ।
प्रभु श्रीराम के आचरण और इस पर्व के सन्देश को अपनाएँ ।
इसी के साथ दशहरा पर्व की हजारो हजार शुभकामनायें ।

दशहरा लाये उम्मीद

बुराईयों का होता रहे विनाश,
दशहरा लाये उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
और आप कभी न हों निराश ।
हैप्पी दशहरा

-Advertisement-

इस दशहरे मिलें खुशियां

जैसे राम जी ने जीता लंका को,
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया को
इस दशहरे मिल जाएँ आप को
खुशियां दुनिया भर की ।
हैप्पी दशहरा

-Advertisement-

दशहरा लाता है उम्मीद

बुराई पर अच्छाई की जीत ।
दशहरा लाता है एक उम्मीद ।
रावण की तरह आपके दुखों का अंत हो ।
और आपके जीवन में सब कुछ अच्छा हो ।
दशहरा की शुभकामनाएं