Humour in Hindi

Agar Aashiq Hai To

आशिक़ है तो आशिक़ी का
दीदार होना चाहिये,
मेरी तरह उसे शक़्ल से
बीमार होना चाहिए।

जो जितना हुआ बरबाद,
वो उतना बड़ा आशिक़,
जीते जी दफ़न होके भी
औरों को दे गया वो सीख।

सम्मान से न उसका कोई
सरोकार होना चाहिये,
मेरी तरह उसे शक़्ल से
बीमार होना चाहिए।

अपने यार के परिवार से
जो जम के पिटा हो,
खुद के बचाव में क़भी
हाथ न उसका उठा हो।

कम से कम एक बार तो
गिरफ्तार होना चाहिए,
मेरी तरह उसे शक़्ल से
बीमार होना चाहिए।

ताला यूं चलते काम में
लगाने का दम भी हो,
अर्श में रहे या फर्श में
पर कहीं जुनूँ कम न हो।

और कुछ भले हो न हो
बेरोजगार होना चाहिये,
मेरी तरह उसे शक़्ल से भी
बीमार होना चाहिए।

शामियाने निकाहे यार के
लगाने का जिगर हो,
बारातियों के इक़बाल की
बस उसको फिकर हो।

उसके बच्चों से मामा सुनने को
भी तैयार होना चाहिये,
मेरी तरह उसे शक़्ल से
बीमार होना चाहिये।

आशिक़ है तो आशिक़ी का
दीदार होना चाहिये,
मेरी तरह उसे शक़्ल से
बीमार होना चाहिए।

-Advertisement-

Khali Panne Par Likh Doon

खाली पन्ने पर लिख दूँ नाम 13....
वाह वाह ....
खाली पन्ने पर लिख दूँ नाम 13,14,15,16,17..... 20 तक

-Advertisement-

Aalu Ki Sabji Me

Shayar- Aalu Ki Sabji Me Neembu Nichor Doon...
(Wah Wah... Wah Wah..)
Aalu Ki Sabji Me Neembu Nichor Doon,
Janam Teri Yaad Me Khana Pina Chhod Doon,
.
.
.
Kapil Sharma - Mera Dil Karta Hai Tere Paijame Me Chooha Chhod Doon!

शायर- आलू की सब्जी में नीबु निचोड़ दूँ...
(बाह बाह , बाह बाह...)
आलू की सब्जी में नीबु निचोड़ दूँ,
जानम तेरी याद मे खाना पीना छोड़ दूँ
.
.
.
कपिल शर्मा - मेरा दिल करता हैं तेरे पैजामें मे चुहा छोड़ दूँ ।