- Home
- Page-208
हिंदी शायरी
अक्स दिल में
उसका अक्स दिल में इस कदर बसा है,
बरसों आँसू बहे मगर तसवीर न धुली।
Koi Tabeez Aisa Do
Koi Tabeez Aisa Do Ki Main Chalaak Ho Jaun,
Bahut Nuksaan Deti Hai Mujhe Ye Saadgi Meri.
कोई ताबीज़ ऐसा दो कि मैं चालाक हो जाऊं,
बहुत नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी।
मायूसी के लम्हे
वो मायूसी के लम्हों में ज़रा भी हौसला देता,
तो हम कागज़ की कश्ती पे समंदर में उतर जाते।
Mere Gham Ki Kahani
Chaha Tha Mukammal Ho Mere Gham Ki Kahani,
Main Likh Na Saka Kuchh Bhi Tere Naam Se Aage.
चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी,
मैं लिख ना सका कुछ भी, तेरे नाम से आगे।
उस शख्स से फ़क़त
उस शख्स से फ़क़त इतना सा तालुक है मेरा,
वो परेशान होता है तो मुझे नींद नही आती है।
शख्सियत का अंदाज़ा
हमारी शख्सियत का अंदाज़ा,
तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते,
जो हर किसी के हो जाए।
मेरी फ़ितरत में
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है,
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है।
खुदा ने लिखा ही नहीं
खुदा ने लिखा ही नहीं तुझको मेरी किस्मत में शायद,
वरना खोया तो बहुत कुछ था एक तुझे पाने के लिए।