Dr. Kumar Vishwas Shayari

वो तेरा हो नहीं सकता

समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नहीं सकता,
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नहीं सकता,
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले,
जो मेरा हो नहीं पाया, वो तेरा हो नहीं सकता।
-Advertisement-

Jhonka Hoon Hawaaon Ka

मैं तो झोंका हूँ हवाओं का उड़ा ले जाऊंगा,
जागते रहना तुझे तुझसे चुरा ले जाऊंगा।

हो के कदमों पे निछावर फूल ने बुत से कहा,
ख़ाक में मिलकर भी मैं खुशबू बचा ले जाऊंगा।

कौन सी शय मुझको पहुँचाएगी तेरे शहर,
ये पता तो तब चलेगा जब पता ले जाऊंगा।

कोशिशें मुझको मिटाने की भले हो कामयाब,
मिटते मिटते भी मैं मिटने का मजा ले जाऊंगा।

शोहरतें जिनकी वजह से दोस्त दुश्मन हो गए,
सब यहीं रह जाएँगी मैं साथ क्या ले जाऊंगा।

-Advertisement-

किसी के दिल की मायूसी

किसी के दिल की मायूसी जहाँ से हो के गुजरी है,
हमारी सारी चालाकी वही पे खो के गुजरी है,
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना हैं,
तुम्हारी सो के गुजरी है, हमारी रो के गुजरी है।

Kisi Ke Dil Ki Mayoosi Jahaan Se Ho Ke Gujri Hai,
Humari Saari Chalaki Wahi Pe Kho Ke Gujri Hai,
Tumhari Aur Humari Raat Mein Bas Fark Itna Hain,
Tumari So Ke Gujri Hai, Humari Ro Ke Gujri Hai.