व्हाट्सएप्प स्टेटस

चिट्ठी आई है आई है

ऊपर IBPS नाम लिखा हैं, अंदर ये पैगाम लिखा हैं,
ओ SSC को जाने वाले, लौट के फिर ना आने वाले,
प्रीलिम को पार गया तू, कितने तुक्के मार गया तू,
ब्लड रिलेशन्स तोड़ गया तू, साइलो, कोडिंग छोड़ गया तू,
कम खाते हैं कम सोते हैं, बहुत ज़्यादा हम रोते हैं,
चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है...

सूनी हो गईं बैंकर्स अड्डा की गलियाँ, कांटे बन गईं इंतजार की घड़ियाँ,
कहते हैं जीके के कैप्सूले , भूल गया तू हम नहीं भूले,
तेरे बिन जब आई SIDBI, फॉर्म नहीं दिल जले हैं खाली,
तेरे बिन जब आई LIC, एलीजिबिलिटी से छूटी गोली,
चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है...

महिन्द्रास सूना करियर पॉवर सूना घर शमशान का बना नमूना,
फ़सल कटी आई बैसाखी, तेरा आना रह गया बाकी,
पहले जब मैं मॉक लिखता था मैन्स में चेहरा दिखता था,
बंद हुआ ये मेल भी अब तो, खतम हुआ ये खेल भी अब तो,
बैंक में जब बैठी बहना, रस्ता देख रहे थे नैना,
चिट्ठी आई है आई है चिट्ठी आई है...

मैं तो जनरल वाला हूँ मेरा क्या है, मेरी माँ का हाल बुरा है,
मेरी इंग्लिश करती है सेवा, मार्क्स से लगती हैं बेवा,
तूने इंतजार बहुत कराया, नये रूल्स ने पसीना छुड़ाया,
कोचिंग का पिंजरा तोड़ के आजा, बैंक का सपना छोड़ के आजा,
आजा उमर बहुत है छोटी, बीपीओ, कॉल सेंटर में भी हैं रोटी.

-Advertisement-

बहुत ही सुंदर पंक्तियां

बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है,
फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ....
जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।
और....
जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।
जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।
और….
जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।
जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है
क्योकि वो कोमल होती है.
दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं...
क्योकि वो कठोर होते है।
छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर बड़ी रहमत...
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है..
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो ज़िन्दगी बदल देती हैं।
प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।
किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है।।

-Advertisement-

पत्नी को आधी जानकारी

आज का विस्फोटक ज्ञान

पत्नी अर्धांगिनी होती है,
इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें, जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे।
- चाणक्य के फूफाजी

आधी जानकारी होना, पूरी जानकारी होने से भी ज्यादा घातक हॆ।
क्योंकि, फिर आपकी अर्धांगिनी आधी जानकारी को पूरी, अपने मुताबिक कर लेगी॥
- चाणक्य के फूफाजी की अर्धांगिनी

खौफनाक फनी कहानी

कोर्ट मैरीज करनी है या माता पिता से पूछ कर अरैंज मैरीज करनी है, लड़के ने लड़की से पुछा...

लड़की ने कहा हम गरीब हैं और मेरे पिताजी अभी शादी का खर्चा नहीं उठा सकते और मैं अपने माता पिता का बहुत सम्मान करती हूँ मैं भागने की बजाय मर जाना पसंद करूँगी.

लेकिन आप मेरे माता पिता से बात कर सकते हैं, बाकी वे जैसा कहेंगे वैसा ही होगा.

लड़के ने कहा "मुझे क्या परेशानी होगी, मैने कौन सी दहेज की मांग रखनी है. तुम कह रही हो तो मैं तुम्हारे माता पिता से बात कर लूंगा"

लड़का उसके घर जाता है और लड़की के माता पिता से बात करता है.

लड़की के पिता ने कहा मेरे पास तो केवल 1000 रूपये ही पड़े हैं,

मैं शादी कैसे करूं, लड़के ने कहा शादी तो हजार रूपये में भी हो जाती है...

लड़की के पापा ने कहा वो कैसे ? लड़के ने कहा आप कल मेरे साथ चलना.

अगले दिन लड़का आता है और कहता कि अपने परिवार के खास खास सदस्यों को लेकर मेरे साथ चलिये.

वो सब उसकी गाड़ी में बैठ जाते हैं थोड़ी दूर जाकर एक मिठाई की दूकान के सामने लड़का गाड़ी रोकता है़...

और कहता है पापाजी आप दो किलो बढ़ीया सी मिठाई ले आईये.

वो मिठाई ले आते हैं उसके बाद लड़का कोर्ट के साम गाड़ी रोकता है और कोर्ट में लड़की के साथ शादी का रजिर्स्टेशन करवाता है.

लड़का कहता है पिताजी हो गयी शादी, अब आप मिठाई बांट दीजिए और हो गयी एक हजार की मिठाई में शादी.

आपको और कोई खर्चा नहीं करना है, लड़की के पिता की आंखों में आंसू आ जाते हैं.

लेकिन एक महिने बाद ही लड़के की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है.

लड़की दुर्घटना वाली जगहा पर पहूँचती है, लेकिन मृत शरीर (डेड बॉडी) को देखकर बेहोश हो जाती है..

लड़के का पोस्टमार्टम होता है और (मृत शरीर) डेड बॉडी और खून से लथपत कपड़े घर आ जाते हैं ...

लड़के का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है.

लड़की ने वो खून से सने कपड़े धोबी को धोने के लियें दिये.

धोबी ने कहा..'मैडम ये कपड़े फैंक दीजिए.

ये बेकार हो गये है और ये दाग अब जाने वाले भी नहीं है.

लेकिन लड़की ने कहा तुम रहने दो...

मेरे पास ये कपड़े उनकी याद के तौर पर रहेंगे, मैं इन कपड़ों को किसी को नहीं दूंगी.

लड़की ने कपड़े खुद धोये लेकिन खून के दाग नहीं गये.

लड़की सो गई, सपने में लड़की को एक बुढ़़ीया नजर आयी.

उसने कहा ये दाग ऐसे ही नहीं जाने वाले.
{हा हा हा हा हा हा}

लड़की डर कर उठ जाती है, अगले दिन लड़की ने कपड़े फिर धोये.

लेकिन दाग नहीं गये,रात को लड़की को फिर वही भयानक चेहरे वाली बुढ़़ीया नजर आई.

उसने कहा ये दाग ऐसे ही नहीं जाने वाले.
{हा हा हा हा हा हा हा}

ऐसा कुछ हफ्तों तक चलता रहा.

लड़की के लियें सोना मुश्किल हो गया..एक दिन लड़की के घर की घंटी बजी.....

लड़की ने दरवाजा खोला...

तो

तो

लड़की डर के मारे चीख पड़ी...

वही सपने में नजर आने वाली बुढ़ीया उसके सामने खड़ी थी...
उसने कहा, डरो नहीं बेटी, मैं जानती हूँ कि तुम कपड़ों के दाग से परेशान हो, लेकिन वो दाग ऐसे नहीं जाने वाले क्योंकि......

असल में तुम वाशिंग पाउडर ही गलत प्रयोग कर रही हो यह लो
[निरमा]
इससे दाग जरूर चले जाऐगेऔर
वो बुढ़ीया विना पैसे लिये ही चली जाती है।

लड़की ने उन कपड़ो को (निरमा) से धोया तो दाग एक दम से चले गये.
तो दाग निकालने के लियें
>निरमा<
प्रयोग कीजिए ।
खून तो मेरा भी बहुत खौला था जब मुझे भी किसी ने यह भेजा था.
चलो आप भी बदला लेने के लिऐं तैयार हो जाओ।

-Advertisement-

बेटियो के हिफाजत करें

एक लड़का एक लड़की को छेड़ रहा था,
लड़की ने उसे कहा- क्या प्रॉब्लम है, बुलाऊ पुलिस को...?
लड़के ने कहा- पुलिस को बुलाएगी बुला पुलिस को, तेरी जैसी बहुत देखी है मैंने...?

और उसने उस पर बन्दूक तान दी।
वो लड़की रोने लग गयी, पास में बहुत सारी भीड़ इकठ्ठी हो गयी, सब तमाशा देख रहे थे, इतने में जो लड़के ने कहा उसे सुनकर सब ताज्जुब में पड़ गए, शर्म के मारे किसी का सर नही उठा।

लड़के ने कहा -
बचाने नही आओगे इसे...?
क्या इतनी भीड़ में किसी की हिम्मत नही, कि इस लड़की को बचा सके...?
कल जब इंडिया गेट पर इसकी लाश पड़ी होगी, तब जनाजे में बहुत भीड़ होगी।
इसकी जगह आपकी कोई बहन होती। तो क्या आप ऐसे ही खड़े तमाशा देखते...?
क्या इस लड़की की मौत पर सिर्फ न्यूज़ पेपर पर हेड लाइन ही काफी है क्या...?
क्या यही है हमारा देश...?
यही है हमारे देश के युवा...?
मर जाना चाहिए तुमको...?
की तुम अपनी बहन बेटियो के हिफाजत नही कर सकते...?
सबको अपने फेसबुक प्रोफाइल पर तिरंगे या देशभक्ति की पिक्चर लगाने का शौक है...?
लेकिन कोई उसकी मर्यादा का ध्यान नही देता,
ये लड़की मर रही है तुम लोग तमाशा देख रहे हो...?

फिर उस लड़के ने कहा -
इस लड़की जेसी मेरी बहन थी, मार डाला दरिंदो ने, तुम लोगो की हैवानियत ने, सब ऐसे ही तमाशा देखते रह गए, किसी ने उसकी मदद नही की...?
अब यही होगा तुम लोगो के साथ, फिर देखना तमाशा...?

फिर उस लड़के ने उस लड़की से माफ़ी मागते हुए कहा -
बहन माफ़ करना, मेरा आपका दिल दुखाने का इरादा नही था. शायद मेरे इस प्रयास से इन लोगो की अंतरात्मा जाग जाए...?

उस लड़की ने वापस कहा -
भैया आपको मेरा सलाम, काश सब ऐसे होते तो आपकी बहन आज जिन्दा होती, आज से आप मेरे भाई हो ।

-Advertisement-

स्नान के प्रकार फनी

ठण्ड बढ़ रही है।
अब स्नान के निम्न प्रकार को इस्तेमाल किया जा सकता है ।
१- कंकडी स्नान -> इस स्नान में पानी की बूंदों को अपने ऊपर छिडकते हुए, मुंह धोया जा सकता है ।
२- नल नमस्कार स्नान -> इस में आप नल को नमस्ते कर ले स्नान माना जायेगा ।
३- जल स्मरण स्नान -> यह उच्च कोटि का स्नान है , इसको रजाई के अन्दर रहते हुए पानी से नहाने को याद कर लो नहाया हुआ माना जायेगा।
और अन्तिम
४- स्पर्शानूभूति स्नान -> इस स्नान में नहाये हुए व्यक्ति को छूकर
'त्वं स्नानम् , मम् स्नानम् '
कहने से स्नान माना जायेगा ।।

दंतचिकित्सक को नमन

दंतचिकित्सक को शत शत नमन

मरीज़ गुस्से से भरा हुआ डॉक्टर के पास गया और बोला,
"मेरे ऊपर के दाँत में कीड़ा था, फिर आपने उसके नीचे वाला दाँत क्यों निकाला?"

डॉक्टर ने कुछ देर सोचा और फिर बोला,
"वो कीड़ा नीचे वाले दाँत पर खड़े होकर ऊपर वाले दाँत को कुतरता था, अब देखता हूँ कहाँ खड़ा होता है... साला।"

-Advertisement-

नही पटेगी यार

कुछ लड़कियाँ इस कदर खुबसूरत होती है।
कि
कुछ लड़के मन ही मन मेँ
खुद को रिजेक्ट कर लेते है।
"ये नही पटेगी यार"