दोस्ती शायरी
Dosti Pe Bharosa Hai...
तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
Tere Har Ek Dard Ka Ehasaas Hai Mujhe,
Teri Meri Dosti Par Bahut Naaz Hai Mujhe,
Qayamat Tak Na Bichhadenge Hum Do Dost,
Kal Se Bhi Jyada Bharosa Aaj Hai Mujhe.
Awaz To Do Dosto...
हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए...
मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।
Har Ek Friend Zaroori Hota Hai...
अगर दिल न मिले तो प्यार अधूरा होता है,
चाँदनी के बिना चाँद कब पूरा होता है,
दोस्तों की भूल कर ज़िन्दगी कटती नहीं,
क्यूँकी हर एक फ्रेंड जरूरी होता है।
Tu Aawaz De Dost...
वक्त की राहों में तुम भुला दो चाहे हमें,
पर हम तुमको न भूल पाएंगे,
तेरी दोस्ती की कसम ऐ दोस्त तू आवाज दे ख्वाबों में
हम हकीकत में चले आएंगे।
~आलोक अंश रिया
Dosti Aap Se Ho To...
Dosti Nazaaro Se Ho To Use Kudrat Kehte Hain,
Chaand-Sitaaron Se Ho To Jannat Kehte Hain,
Haseeno Se Ho To Mohabbat Kehte Hain,
Aur Aapse Se Ho To Use Kismat Kehte Hain.
दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,
हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,
और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।