Inspirational Shayari in Hindi
ज़िन्दगी तेरे रूप...
ऐ ज़िन्दगी तेरे रूप अनेक हैं,
कभी छाँव तो कभी धूप है,
चलते रहने में ही तेरी शान है,
थम गई तो समझो गुमनाम है।
ग़र जीतना जो हो...
ग़र जीतना जो हो तो
कभी हार जाना चाहिए
जंग का रिवाज़ क्यों न
अब बदल जाना चाहिए।
फूलों का इतना भी इंतज़ार
न करो कभी
राह पे कांटें हो, तो भी
मुस्कुरा के गुजर जाना चाहिए।
हर मंज़र, हर दौर, हर हालात
खूबसूरत होंगे, बेमिसाल होंगे
ख़ुद पे भरोसा भी
कुछ इस तरह होना चाहिए।
कहीं कच्चा धागा
कहीं सोने की जंजीर
जिसका हल्का रंग है
उसे अब तो उतर जाना चाहिए।
~विकास
दिलों के इरादे...
मुश्किलें दिलों के इरादों को आजमाएंगी,
आँखों के पर्दों को निगाहों से हटाएँगी,
गिरकर भी हम को संभलना होगा,
ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी।
हौसले बुलंद कर...
अपने हौसले बुलंद कर, मंज़िल तेरे बहुत करीब है,
बस आगे बड़ता जा, यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।
इरादों में जीत...
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमां भी आ जाएगा ज़मीं पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।