Udaasi Shayari in Hindi
मगर दिल उदास है...
मुद्दत गुजर गई कि यह आलम है मुस्तक़िल,
कोई सबब नहीं है मगर दिल उदास है।
-Advertisement-
उदासियों के बाद...
रात भर की उदासियों के बाद,
ये भी एक हुनर ही मानो,
कि हम हर सुबह एक बार फिर से,
जिंदगी सँवार लेते हैं।
-Advertisement-
मुस्कराते रहो हमेशा...
जिन्दगी की राहों में मुस्कराते रहो हमेशा,
उदास दिलों को हमदर्द तो मिलते हैं, हमसफ़र नहीं।
उदास न कर...
पतझड़ की कहानियाँ
सुना-सुना के उदास न कर,
नए मौसमों का पता बता,
जो गुज़र गया सो गुज़र गया।
-Advertisement-
उदास है कोई शख्स...
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे जाने से।