- Home
- Love Shayari
- Page-17
Love Shayari
हर साँस में उनकी
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
-Advertisement-
मेरी ये बेचैनियाँ

मेरी ये बेचैनियाँ... और उन का कहना नाज़ से,
हँस के तुम से बोल तो लेते हैं और हम क्या करें।
-Advertisement-
अक्सर ठहर कर देखता
अक्सर ठहर कर देखता हूँ
अपने पैरों के निशान को,
वो भी अधूरे लगते हैं...
तेरे साथ के बिना।
उसे छुआ न कर

ऐ जिंदगी मुझसे दगा ना कर
मैं जिंदा रहूं ये दुआ न कर
कोई छूता है तुझको तो होती है जलन
ऐ हवा तू भी उसे छुआ न कर।
-Advertisement-
खूबसूरत चीज ये मोहब्बत
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
-Advertisement-
मत कर हिसाब
मत कर हिसाब किसी के प्यार का,
कहीं बाद में तू खुद ही कर्ज़दार न निकले।
आँखो के फैसले
काग़ज़ पे तो अदालत चलती है...
हमने तो तेरी आँखो के फैसले मंजूर किये।
-Advertisement-