व्हाट्सएप्प स्टेटस

पिता का प्रेम

एक बेटा अपने बूढ़े पिता को वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में छोड़कर वापस लौट रहा था, उसकी पत्नी ने उसे यह सुनिश्चत करने के लिए फोन किया कि पिता त्योहार वगैरह की छुट्टी में भी वहीं रहें घर ना चले आया करें ।
बेटा पलट के गया तो पाया कि उसके पिता वृद्धाश्रम के प्रमुख के साथ ऐसे घुलमिल कर बात कर रहे हैं जैसे बहुत पुराने और प्रगाढ़ सम्बंध हों... तभी उसके पिता अपने कमरे की व्यवस्था देखने के लिए वहाँ से चले गए..।
अपनी उत्सुकता शांत करने के लिए बेटे ने अनाथालय प्रमुख से पूँछ ही लिया... "आप मेरे पिता को कब से जानते हैं ? "
मुस्कुराते हुए वृद्ध ने जवाब दिया... "पिछले तीस साल से...जब वो हमारे पास एक अनाथ बच्चे को गोद लेने आए थे। "

-Advertisement-

अल्ट्रा मॉडर्न ज्ञान फॉर द डे

अल्ट्रा-मॉडर्न ज्ञान फॉर द डे
==================
ज़रुरत से ज़्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि...किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड़ जायेंगे ।
___________________
काम ऐसे करो कि लोग आपको....
किसी दूसरे काम के लिए बोलें ही नहीं।
___________________
आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है, जिसके पंडाल में गर्म पोहा, समोसा जलेबी और अदरक वाली चाय मिले।
वरना ज्ञान तो अब ऑनलाइन उपलब्ध है ।
___________________
जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो,
वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है ।
___________________
आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है,
जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें ।
___________________
आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं,
जो उधार लेकर मरा हो ।
___________________
आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं...
इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है....
और...
बेटी क्या अपलोड कर रही है ।
___________________
जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला..
जल्दी वापस नहीं आते ।।
___________________
जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं, तो वह चीज
उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।।
___________________
एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है
कि कभी कभी चुप भी रहा करो ।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है
___________________
आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:
जब बीवी " नई " हो
या
बीवी " नहीं " हो
___________________
व्हाट्स एप्प का सबसे बड़ा फायदा क्या है ??
बहुत सारी औरतें आपस में बात करती हैं फिर भी आवाज़ ही नहीं होती
___________________
इतना तो बगुला भी मछली पकड़ने के लिये चोच नहीं निकालता होगा
जितना...
लड़किया आजकल सेल्फी लेने के समय होठ निकालती है
___________________
जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो
ताकि.....
जिस दिन आपके यहाँ तुरई, करेला या कुंदरू की सब्जी बने उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको।
++++++++++++++++++
ज्ञान समाप्त

-Advertisement-

जीवन का आनंद

एक डलिया में संतरे बेचती बूढ़ी औरत से एक युवा अक्सर संतरे खरीदता।
अक्सर, खरीदे संतरों से एक संतरा निकाल उसकी एक फाँक चखता और कहता, "ये कम मीठा लग रहा है, देखो।"

बूढ़ी औरत संतरे को चखती और प्रतिवाद करती "ना बाबू मीठा तो है।"

वो उस संतरे को वही छोड़, बाकी संतरे ले गर्दन झटकते आगे बढ़ जाता। युवा अक्सर अपनी पत्नी के साथ होता था।
एक दिन पत्नी नें पूछा "ये संतरे तो हमेशा मीठे ही होते हैं, फिर यह नौटंकी तुम हमेशा क्यों करते हो ?"

युवा ने पत्नी को एक मघुर मुस्कान के साथ बताया वो बूढ़ी माँ संतरे बहुत मीठे बेचती है, पर खुद कभी नहीं खाती, इस तरह उसे मै संतरे खिला देता हूँ । उसके संतरे भी बिकते है और उसमें से अंततः एकाद उसे भी खाना नसीब हो जाता है। और नुक्सान भी नहीं होगा।

बुढ़िया के पड़ोस में बैठी सब्जीवाली भी रोज का यह माज़रा देखती। एक दिन, बूढ़ी माँ से उस सब्जी बेचनें वाली औरत ने सवाल किया, "ये झक्की लड़का संतरे लेते इतना चख चख करता है, रोज संतरों में नुस्ख निकालता है, तुझे भी चखाता है। पर संतरे तौलते समय मै तेरे पलड़े देखती हूँ, तू हमेशा उसकी चखने की झक्की में, उसे ज्यादा संतरे तौल देती है । ऐसे लड़के के पीछे क्यों अपना नुक्सान करती हो?"

तब बूढ़ी माँ नें साथ सब्जी बेचने वाली से कहा "उसका चखना संतरे के लिए नहीं, मुझे संतरा खिलानें को लेकर होता है। बस इतना ही है की वो समझता है में उसकी यह बात समझती नही। लेकिन मै बस उसका प्रेम देखती हूँ, पलड़ो पर संतरे तो अपने आप बढ़ जाते हैं।"

विस्वास कीजिये कभी कभी जीवन का आनंद इन्हीं छोटी छोटी बातों में आता है। पैसे नहीं दूसरों के प्रति प्रेम और आदर ही जीवन में मिठास घोलता है। देने में जो सुख है वह छीनने-पाने में नहीं। खुशियां बांटने से बढ़ेंगी ही; नुक्सान नहीं होगा।
यही प्यार है आप सब के साथ ।।

कॉलेज में हैप्पी मैरिड

कॉलेज में हैप्पी मैरिड लाइफ पर एक वकशॉप हो रही थी, जिसमे कुछ शादीशुदा जोडे हिस्सा ले रहे थे। जिस समय प्रोफेसर मंच पर आए। उन्होने नोट किया कि सभी पति- पत्नी शादी पर जोक कर हँस रहे थे । ये देख कर प्रोफेसर ने कहा कि चलो पहले एक गेम खेलते है। उसके बाद अपने विषय पर बातें करेंगे।
सभी खुश हो गए और कहा कोनसा गेम ?

प्रोफ़ेसर ने एक मैरिड लड़की को खड़ा किया और कहा कि तुम ब्लेक बोर्ड पे ऐसे 25- 30 लोगों के नाम लिखो जो तुम्हे सबसे अधिक प्यारे हों।

लड़की ने पहले तो अपने परिवार के लोगो के नाम लिखे।

फिर अपने सगे सम्बन्धी, दोस्तों,पडोसी और सहकर्मियों के नाम लिख दिए।

अब प्रोफ़ेसर ने उसमे से कोई भी कम पसंद वाले 5 नाम मिटाने को कहा।

लड़की ने अपने सह कर्मियों के नाम मिटा दिए ।

प्रोफ़ेसर ने और 5 नाम मिटाने को कहा...

लड़की ने थोडा सोच कर अपने पड़ोसियो के नाम मिटा दिए...

अब प्रोफ़ेसर ने और 10 नाम मिटाने को कहा...

लड़की ने अपने सगे सम्बन्धी और दोस्तों के नाम मिटा दिए...

अब बोर्ड पर सिर्फ 4 नाम बचे थे जो उसके मम्मी- पापा, पति और बच्चे का नाम था..

अब प्रोफ़ेसर ने कहा इसमें से और 2 नाम मिटा दो...

लड़की असमंजस में पड गयी बहुत सोचने के बाद बहुत दुखी होते हुए उसने अपने मम्मी- पापा का नाम मिटा दिया...

सभी लोग स्तब्ध और शांत थे क्योकि वो जानते थे कि ये गेम सिर्फ वो लड़की ही नहीं खेल रही थी उनके दिमाग में भी यही सब चल रहा था।

अब सिर्फ 2 ही नाम बचे थे...

पति और बेटे का...

प्रोफ़ेसर ने कहा और एक नाम मिटा दो...

लड़की अब सहमी सी रह गयी...

बहुत सोचने के बाद रोते हुए अपने बेटे का नाम काट दिया...

प्रोफ़ेसर ने उस लड़की से कहा

तुम अपनी जगह पर जाकर बैठ जाओ...

और सभी की तरफ गौर से देखा...

और पूछा-

क्या कोई बता सकता है कि ऐसा क्यों हुआ कि सिर्फ पति का ही नाम बोर्ड पर रह गया। कोई जवाब नहीं दे पाया...

सभी मुँह लटका कर बैठे थे...

प्रोफ़ेसर ने फिर उस लड़की को खड़ा किया और कहा...

ऐसा क्यों?

जिसने तुम्हे जन्म दिया और पाल पोस कर इतना बड़ा किया उनका नाम तुमने मिटा दिया... और तो और तुमने अपनी कोख से जिस बच्चे को जन्म दिया उसका भी नाम तुमने मिटा दिया ?

लड़की ने जवाब दिया.......

कि अब मम्मी- पापा बूढ़े हो चुके हैं, कुछ साल के बाद वो मुझे और इस दुनिया को छोड़ के चले जायेंगे... मेरा बेटा जब बड़ा हो जायेगा तो जरूरी नहीं कि वो शादी के बाद मेरे साथ ही रहे। लेकिन मेरे पति जब तक मेरी जान में जान है तब तक मेरा आधा शरीर बनके मेरा साथ निभायेंगे इस लिए मेरे लिए सबसे अजीज मेरे पति हैं..

प्रोफ़ेसर और बाकी स्टूडेंट ने तालियों की गूंज से लड़की को सलामी दी...

प्रोफ़ेसर ने कहा तुमने बिलकुल सही कहा कि तुम और सभी के बिना रह सकती हो पर अपने आधे अंग अर्थात अपने पति के बिना नहीं रह सकतीl

मजाक मस्ती तक तो ठीक है पर हर इंसान का अपना जीवन साथी ही उसको सब से ज्यादा अजीज होता है...

ये सचमुच सच है कभी मत भूलना ।।।

-Advertisement-

ताऊ और कुत्ता

दोपहर को ताऊ बरामदे में बैठा था कि तभी एक बढ़िया नस्ल का हष्ट पुष्ट लेकिन बेहद थका थका सा कुत्ता कम्पाउंड में दाखिल हुआ। गले में पट्टा भी था। ताऊ ने सोचा जरूर किसी अच्छे घर का पालतू कुत्ता है। तो ताऊ ने पुचकारा तो वह पास आ गया। ताऊ ने उसपर प्यार से हाँथ फिराया तो वो पूँछ हिलाता वहीं बैठ गया । बाद में ताऊ जब उठकर अंदर गया तो वह कुत्ता भी ताऊ के पीछे पीछे हॉल में चला आया और खिड़की के पास अपने पैर फैलाकर बैठा और ताऊ के देखते देखते सो गया । ताऊ भी हॉल का द्वार बंद किया और सोफे पर आ बैठा।

करीब एक घंटे सोने के बाद कुत्ता उठा और द्वार की तरफ गया तो उठकर ताऊ ने द्वार खोल दिया। वो बाहर निकला और चला गया । ताऊ ने सोचा जरूर अपने घर चला गया होगा । अगले दिन उसी समय वो फिर आ गया। खिड़की के नीचे एक घंटा सोया और फिर चला गया।

उसके बाद वो रोज आने लगा। आता, सोता और फिर चला जाता। कई दिन गुजर गए तो ताऊ के मन में उत्सुकता जागी कि आखिर किसका कुत्ता है ये?

एक रोज ताऊ ने उसके पट्टे में एक चिठ्ठी बाँध दी जिसमें लिख दिया---
"आपका कुत्ता रोज मेरे घर आकर सोता है। ये आपको मालूम है क्या ? "
अगले दिन रोज के समय पर कुत्ता आया तो ताऊ ने देखा कि उसके पट्टे में एक चिठ्ठी बँधी है। उसे निकालकर ताऊ ने पढ़ा।

उसमे लिखा था---
"वो एक अच्छे घर का कुत्ता है, मेरे साथ ही रहता है लेकिन मेरी बीवी की दिनरात की किटकिट, पिटपिट, चिकचिक, बड़बड़ के कारण वो, थोड़ी बहुत तो नींद हो जाए, ये सोचकर रोज आपके पास चला आता है। कल से मैं भी उसके साथ आने लगूँ क्या? कृपया पट्टे में चिठ्ठी बाँधकर आपकी सहमति की सूचना देने का कष्ट करें !! "

-Advertisement-

एक लड़की के मना

एक लड़की के मना करने पे इतना दुख़ नही होता जितना एक दोस्त के ये कहने पे होता है कि...
.
.
यार, आज रहने दे कल पियेंगे।

मम्मियो का असली प्यार

आजकल की मम्मियो का अपने बच्चो से "आप आप " करके बातें करना भी, एक नकलीपन का सा ऐहसास देता है।
असली प्यार तो वो होता था जब माँ की एक बात का जवाब नहीं देते थे तो हवा में लहराती हुई "चप्पल" आकर सीधी मुँह पर लगती थी।
वो होता था असली प्यार बाकी सब तो दुनियादारी है।

-Advertisement-

एक पत्नी की सोच

एक औरत ने पेंटर से अपना पोट्रेट बनवाया फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि गले में नौलखा हार भी बना दो।
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा : "आपने ऐसा क्यों किया?"
औरत: कभी मैं मर गयी तो ये दूसरी शादी कर लेंगे। नयी वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा । तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा।
इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी!