- Home
- Whatsapp Status
- Page-10
व्हाट्सएप्प स्टेटस
सभी दोस्तों से हाथ
सभी दोस्तों से हाथ जोड कर प्रार्थना है...
कि कृपया शराब से सम्बन्धित
चित्र...
कार्टून...
जोक्स...
आदि न भेजा करे...
साला खामखा... मूड बन जाता है...
व्हाट्सएप्प पर बहुत दिनों
व्हाट्सएप्प पर बहुत दिनों से लोग एक दुसरे से पूछ रहे हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा??
लो जी इसका जवाब मैं देता हूँ-
कटप्पा महिष्मति सिंघासन का ग़ुलाम था और सिर्फ वही नहीं उनके पूर्वज जो उस राज्य में जन्म लिए थे और जो लेते वो भी सिंघासन के ग़ुलाम होते ये कटप्पा के पूर्वजो ने वचन दिया था। और जब बाहुबली राजा बना तो उसके राज्य में देवसेना नाम की रानी थी जिसे बाहुबली से प्रेम हुआ। और बाहुबली भी उनसे प्रेम करने लगा। पर भल्लालदेव भी देवसेना से प्रेम करने लगा पर राजमाता का आदेश था के जो देवसेना से विवाह करेगा उसे राज्य से बाहर जाना पड़ेगा। बाहुबली इसके लिए तैयार हो जाता है और देवसेना से विवाह करके राज्य से दूर चला जाता है। इधर बाहुबली के जाने के बाद कालकेय के पुत्र की वापसी होती है और महिष्मति राज्य में आक्रमण होता है। फलस्वरूप बाहुबली फिर आकर महिष्मति को बचाता है। लेकिन भल्लालदेव को डर था के राजमाता कही राज्य बाहुबली को ना देदे इस डर से भल्लालदेव कटप्पा को आज्ञा देता है के बाहुबली को मार दे। चूँकि कटप्पा राज सिंघासन का ग़ुलाम था और उस वक़्त राजा भल्लालदेव था इसलिए उसकी आज्ञा का पालन करते हुए कटप्पा ने बाहुबली को मार दिया।
अब आगे क्या होता है देखने के लिए इन्तजार करिये BAAHUBALI-The Conclusion का।
लो अब सबको जवाब मिल गया कि कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ।
अब मत पूछना !!!
बाहुबली की अपार सफलता
बाहुबली की अपार सफलता को देखते हुए
मैं भारत सरकार से गुजारिश करता हूँ
कि हमारी भारतीय सेना के सारे सिपाहियो को हटा कर
वहाँ साउथ के 10-12 हीरो को भेज देना चाहिए।
नोट: (रजनीकांत का उपयोग केवल विश्वयुद्ध में किया जायेगा)
ज़िंदगी की छोटी छोटी
Very Motivational Lines...
हे भगवान... मैं ज़िंदगी की छोटी छोटी परेशानियों से थक गया हूँ...
तुम्हे अगर मुझे परेशानियाँ देनी ही हैं तो बड़ी बड़ी परेशानियाँ दो
जैसे :
¤ मैं अरबो रुपये किस बैक में रखुं.??
¤ शापिंग करने किस देश में जाऊं.??
¤ अपना जेट प्लेन कहाँ पर पार्क करुं.??
कलयुग के सुविचार
कलयुग के सुविचार
==============
रोज भगवान को याद करते हो पर कभी सोचा है कि किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो..??
लेने के देने पड जायेंगे
_______________
काम ऐसे करो कि लोग आपको
.
.
किसी दूसरे काम के लिए बोलें ही नहीं
_______________
आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है जिसके पंडाल में गर्म पोहा-जलेबी और अदरक वाली चाय मिले। वरना ज्ञान तो अब वॉट्सएप पर भी बंटता है।
_______________
जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी, कारोबार और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो, वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है!
_______________
आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है, जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें!
_______________
दुनिया में हर चीज मिल जाती है.. सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती
_______________
आसमान को छूने के लिऐ रॉकेट को भी बोतल कि जरूरत पडती है।
तो फिर इंसान क्या चीज है।
_______________
आप कितने ही अच्छे काम कर लें, लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो।
_______________
यदि पेड़ों से wi-fi के सिगनल मिलते.. तो हम खूब पेड़ लगाते। अफसोस कि वे हमे आक्सीजन देते है
_______________
आजकल माता-पिता को बस दो ही चिंताएं हैं। इंटरनेट पर उनका बेटा क्या डाउनलोड कर रहा है और बेटी क्या अपलोड कर रही है।
_______________
हर एक इंसान हवा में उड़ता फिरता है, फिर भी ना जाने जमीन पर इतनी भीड़ क्यों है।
_______________
जंगल में चरने गया बैल, दोस्तों के साथ पार्टी में बैठा पुरुष और ब्यूटी पार्लर में गयी महिला.. जल्दी वापस नहीं आते।
_______________
जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं तो वह चीज उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।।
एक मित्र ने बहुत
एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया...
पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया..
जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा-
मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है...
अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा।
दूध बिकने के बाद
जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है..
अब मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा
और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा..
दूध से पहले पानी उड़ता जाता है
जब दूध मित्र को अलग होते देखता है
तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने लगता है,
जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है।
पर
इस अगाध प्रेम में..
थोड़ी सी खटास-
(निम्बू की दो चार बूँद)
डाल दी जाए तो
दूध और पानी अलग हो जाते हैं..
थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है।
रिश्ते में..
खटास मत आने दो॥
क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़,
कितने घर,
कितनी गाड़ियां हैं,
खाना तो बस दो ही रोटी है।
जीना तो बस एक ही ज़िन्दगी है।
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से खुशी से जीए।
कई दुकानदार अखबारों को
कई दुकानदार अखबारों को काट कर लिफाफे बना लेते हैं.
पर कई दफा जोड़ लगाते समय दो अखबारों की खबरें इस तरह जुड़ जाती हैं
कि उनके मतलब और के और ही बन जाते हैं!
नमूनें देखें:
1. अमरीका के राष्ट्रपति....
मुलाँपुर के पास चोरी की भैंसों समेत गिरफ्तार!
2. अमरीकी फौजों द्वारा इराक की जेलों में....
पँम्मी बाई के साथ भंगड़े की क्लासें 23 जुलाई से शुरू!
3. अफगानिस्तान की जेलों में छिपे लादिन को....
पंजाब सरकार की ओर से बुढ़ापा पैन्शन देने का ऐलान!
4. मुख्यमंत्री के घर पर....
भैंस ने छः टाँगों वाले बछड़े को जन्म दिया!
5. अपने हरमन प्यारे नेता को वोट डालकर....
मर्दाना ताकत हासिल करें!
6. बाबा रामदेव ने कहा त्राटक के लिए....
एक सुन्दर और सुशील कन्या की ज़रूरत!
7. तिहाड़ जेल से छः कैदी फरार....
भारत को ओलंपिक्स में सोने के तमगे की उम्मीद!
8. क्या आपकी नज़र कमज़ोर है? आज ही आऐं....
ठेका देशी शराब!
8. बेऔलाद दंपत्ति परेशान न हों....
आ रहे हैं लालू प्रसाद आपके शहर में!!
लड़कियों के टॉप 6 जवाब
लड़कियों के टॉप 6 जवाब
जब उन्हें प्रपोज किया जाता है
और उन्हें लड़के को रिजेक्ट करना हो.
1. नहीं.
(बस एक शब्द ही काफी होता है आशिकों के अरमानों का जनाजा निकालने के लिए.)
2. मुझे वक्त चाहिए सोचने के लिए.
(कितना.. अब भइया मैडम का दिमाग धीमे चले तो 2-4 साल.)
3. मैं तो तुम्हें अच्छा दोस्त मानती हूं.
(जैसे दोस्ती से आगे बढ़ गए तो कोई गोलियों से भून देगा. )
4. मैं पहले से एक रिलेशनशिप में हूं.
(नौटंकी का सबसे अजीबोगरीब कमेंट.)
5. हमें अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.
(जैसा शिक्षा-मंत्री ने इन्हें अपना ब्रांड अम्बेसडर बना रखा है. )
6. तुम अभी मुझे जानते कहां हो?.
(टॉप बहाना, मतलब लड़की के खर्चे और नखरे के बारे में तुम्हें कुछ नहीं पता.)