- Home
- Page-91
हिंदी शायरी
Dard Aakhiri Nishaani Hai

हर ज़ख्म किसी ठोकर की मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी की बस यही एक कहानी है,
मिटा देते सनम तेरे हर दर्द को सीने से,
पर ये दर्द ही तो तेरी आखिरी निशानी है।
Har Zakhm Kisi Thokar Ki Meharbani Hai,
Meri Zindagi Ki Bas Yahi Ek Kahaani Hai,
Mita Dete Sanam Tere Har Dard Ko Seene Se,
Par Ye Dard Hi To Teri Aakhiri Nishaani Hai.
Dosto Ka Tohfa
GunGuanana To Takdeer Mein Likhakar Laye The,
KhilKhilana Dosto Se Tohfe Mein Mil Gaya.
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
Tumse Hai Mohabbat
कोई खुशनुमां सा मौसम हो तुम,
दिल के पतझड़ का सावन हो तुम।
रहते हो यूँ ही मेरे दिल के आस पास,
दिल में दिल की खुशी का कारण हो तुम।
महक तुम्हारी बिखरी है हवाओं में,
मुझे भी महका कर बहका रहे हो तुम।
फूल सा कोमल है मेरा दिल-ए-नादान,
दिल की सरहद के निगहबान हो तुम।
अक्स तुम्हारा समाया है मुझमे इस कदर,
आईना भी देखती हूँ तो नज़र आते हो तुम।
ना जाने कौनसा रिश्ता है तेरे मेरे बीच,
मुझे पूरा करके मुझमे हम हो गए हो तुम।
रात सी फैली हैं खामोशियाँ मेरे दिल पर,
मेरी हर तन्हाई की महफ़िल हो तुम।
तुमसे ही बना है मेरी मोहब्बत का वजूद,
जो भूल कर भी न भूली जाए वो दास्ताँ हो तुम।
~अर्पणा
Na Dard Ab Koi
न आरजू है न उल्फत है न दर्द अब कोई,
तुझे मुझसे शायद अब मोहब्बत भी न कोई।
दिल का शीशा जो टूटा तो चकनाचूर हुआ,
अब दिल के टूटे आईने में तस्वीर भी ना कोई।
समंदर सा बसा है आँखों के कोर तले,
अचानक ही बरस पड़ता है छुपा हुआ सावन कोई।
दिन भी काले शामें भी तन्हा रात गहरी उदासी सी,
नहीं सजाता अब इस तन्हा दिल में महफ़िल कोई।
एक हूक एक कसक सी उठती है दिल में जैसे,
ना आएगी अब लौट के खुशी कोई।
क्यों दिल लगाया जवानी के पागलपन में,
काश लौटा दे अब मेरा वो मासूम सा बचपन कोई।
~अर्पणा
Khushi Ka Koi Jahaan
Chalo Koi Nishaan Dhoondhte Hain,
Dil Ka Behta Huaa Kaarvaan Dhoondhte Hain,
Muddat Ho Gayi Hai Muskuraaye Huye,
Chalo Khushi Ka Koi Jahaan Dhoondhte Hain.
चलो कोई निशाँ ढूँढ़ते हैं,
दिल का बहता हुआ कारवाँ ढूँढ़ते हैं,
मुद्दत हो गयी है मुस्कराये हुए,
चलो खुशी का कोई जहां ढूँढ़ते हैं।
~अर्पणा
Zindagi Jisko Tera Pyaar Mila
ज़िन्दगी जिसको तेरा प्यार मिला वो जाने,
हम तो नाकाम ही रहे चाहने वालों की तरह।
Zindagi Jisko Tera Pyaar Mila Wo Jaane,
Hum To Nakaam Hi Rahe Chaahne Walon Ki Tarah.
Mujhe Thaam Liya Hoga
Sard Hawaaon Ne Gaalon Ko Chhua Hai,
Shaayad Tumne Mera Naam Liya Hoga,
Dil Ki Dhadkan Ruk Si Gayi Hai Seene Mein,
Shayad Tumne Mujhe Thaam Liya Hoga.
सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा,
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।
~अर्पणा
Charche Kisse Narajgi

चर्चे... किस्से...नाराजगी आने दो,
मुझको इश्क़ में और
इश्क़ को मुझमें मशहूर हो जाने दो।
Charche... Kisse... Narajgi Aane Do,
Mujhko Ishq Mein Aur
Ishq Ko Mujh Mein MashHoor Ho Jaane Do.