- Home
- Page-10
हिंदी शायरी
नाकामियों का इल्जाम
वो वक़्त भी अन्जान था
खुद के अंजाम से,
लोगों की नाकामियों का
इल्जाम लिए गुजर गया।
Wo Waqt Bhi Anjaan Tha
Khud Ke Anzaam Se,
Logon Ki Nakaamiyon Ka
Ilzaam Liye Gujar Gaya.
कहानियों का सिलसिला बस
कहानियों का सिलसिला बस यूं ही चलता रहा,
रहा मैं वक़्त के भरोसे और वक़्त बदलता रहा,
सूरज की तरह तेज मुझमें मगर मैं ढलता रहा,
अंधेरा हर तरफ और मैं दीपक की तरह जलता रहा।
~नवनीत चौबे
कहीं तो उम्मीद दिखे
कहीं तो उम्मीद दिखे कहीं कोई उम्मीदवार दिखे,
मेरे सावन में भी कोई काश पतझड़ बहार दिखे,
धुनों की सरगम में ध्वनि मेरी झनकार दिखे,
बस जहां दिखे कुछ हरदम बेशुमार दिखे।
~नवनीत चौबे
तेरे प्यार में मेरी बंदगी
तेरे प्यार में है मेरी बंदगी,
मुझे किसी और की खबर नहीं,
तुझे देखने के बाद कुछ और देखूं,
मेरे पास ऐसी नजर नहीं।
Tere Pyar Mein Hain Meri Bandagi,
Mujhe Kisi Aur Ki Khabar Nahi,
Tujhe Dekhne Ke Baad Kuchh Aur Dekhun,
Mere Paas Aisi Najar Nahi.
तेरे इश्क़ की अलामत है
हमारी क़ब्र पर कभी चराग़ जला देना,
ज़िन्दगी में अंधेरा भी तुम्हारी ही रहमत है,
हर अश्क़ बयां करता है बेरुखी तेरी,
हर ज़ख्म-ए-दिल, तेरे इश्क़ की अलामत है।
~गुलाम अली बकई
मगर प्यार रहने दो | Sad Shayari
कि तुम रुठ गए तो दिक्कत हो जाएगी,
अगर मैंने मनाया तो मोहब्बत हो जायेगी,
कुछ फासले यूँ ही बरक़रार रहने दो,
तुम जो मर्जी कर लो मगर प्यार रहने दो।
शायरी प्यार की गुज़ारिश हो
काश कि आज फिर
बेवक्त बारिश हो जाए...
हमसे बेइंतेहा
प्यार की गुज़ारिश हो जाए...
समेट लेते हम उनके होठों से
चाहत की बूंदों को...
काश कि उनकी नजरों से
ऐसी कोई सिफारिश हो जाए।
दिल से उतर ही जाता है
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला
चाहे कितना भी अपना क्यों न हो,
दिल से उतर ही जाता है!!
Mushkil Mein Saath Chhod Dene Wala
Chahe Kitna Bhi Apna Kyon Na Ho
Dil Se Utar Hi Jaata Hai.