हिंदी शायरी

Zakhm Bhar Gaye

भर गए हैं अब वो ज़ख्म,
जो तूने कभी दिए थे,
लेकिन हैं याद अभी भी वो वादे,
जो तूने कभी किये थे.

वक़्त गुजर गया लम्हे गुजर गए,
हम चुपचाप ये ख़ामोशी सह गए,
तुम कहाँ से कहाँ,
और हम वहीं रह गए.

रह गए तेरे वादों के दरमियाँ,
और ज़िन्दगी यूँ ही गुजरती रही,
जश्न-ए-ख़ामोशी में,
हर रात सुलगती रही.

सुलग गए मेरे अरमान भी,
जूनून-ए-मोहब्बत में कभी किये थे,
भर गए हैं अब वो ज़ख्म,
जो तूने कभी दिए थे.

-Advertisement-

Dard Yahan Milta Hai

हौंसला मत हार,
गिरकर ऐ मुसाफिर..!
अगर दर्द यहाँ मिलता है तो,
दवा भी यहीं मिलेगी..!!

Haunsla Mat Haar
GirKar Ai Musafir ..!
Agar Dard Yahan Milta Hai To,
Dawa Bhi Yahin Milegi..!!

-Advertisement-

शाख से हर बार टूटे

शाख से हर बार टूटे मगर
उसूलों से जिंदगी जी है,
कांटे ही चुभे हर दफ़ा
जब भी गुलों की आरज़ू की हैं,
अफ़सोस है मुझे अब भी
उसी अब्र का,
जो छाया तो घटाओं सा
पर बरसा अभी तक नहीं है।

Sauda Karte Hain Log

सौदा करते हैं लोग यहाँ एहसासों के बदले,
तुम वफ़ा की तलाश में बिक नहीं जाना।

बेचैन दिल को सुकूं की तलाश में दर-ब-दर तो न कर,
ज़ालिम दुनिया समंदर है किनारा मुमकिन नहीं।
~ सबीना खान

-Advertisement-

Ajeeb Shakhs Hai

अजीब शख्स है​ नारा​ज ​हो के हँसता है,
मैं चाहता हूँ खफा हो, तो खफा ही लगे।
Ajeeb Shakhs Hai Naraaj Ho Ke Hansta Hai,
Main Chahta Hoon Khafa Ho, To Khafa Hi Lage.

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में,
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते।
Udne Do Parindon Ko Abhi Shokh Hawa Mein,
Fir Laut Ke Bachpan Ke Zamane Nahi Aate.

-Advertisement-

Wo Ishq Kya

इज़हार कर दिया, वो इश्क़ क्या...
इकरार कर लिया, वो इश्क़ क्या...
फ़ितूर न चढ़ा, वो इश्क़ क्या...
कुर्नबान न हुआ, वो इश्क़ क्या...
नक़्श-ओ-निगारे-तबस्सुम न हुआ...
हाँ वो इश्क़ क्या...
रूहानियत से न भरा, वो इश्क़ क्या...
इनायत न हुआ, हाँ वो इश्क़ क्या...
जान-ए-अदा जो न हुआ, वो इश्क़ क्या...
जीत अपने मुक़द्दर में न लिखा...
फिर वो इश्क़ क्या... तेरा वो इश्क़ क्या...

Dil Mein Woh Bheed Hai

दिल में वो भीड़ है कि जरा भी नहीं जगह,
आप आइए मगर कोई अरमाँ निकाल के।

Dil Mein Woh Bheed Hai Ke Jara Bhi Nahi Jagah,
Aap Aaiye Magar Koi Armaan Nikaal Ke.

-Advertisement-

Zindagi Tere Roop Anek

ऐ ज़िन्दगी तेरे रूप अनेक हैं,
कभी छाँव तो कभी धूप है,
चलते रहने में ही तेरी शान है,
थम गई तो समझो गुमनाम है।