हिंदी शायरी

ज़िन्दगी तेरी गहराइयों में

उतरे जो ज़िन्दगी तेरी गहराइयों में हम,
महफ़िल में रह के भी रहे तन्हाइयों में हम,
इसे दीवानगी नहीं तो और क्या कहें,
प्यार ढूंढ़ते रहे परछाईयों में हम।

Utre Jo Zindagi Teri Gehraayion Mein Hum,
Mehfil Mein Reh bhi Rahe Tanhaayion Mein Hum,
Isey Deewangi Nahi To Aur Kya Kahein,
Pyaar Dhoodhte Rahe Parchhaiyon Mein Hum.

-Advertisement-

ज़िन्दगी से ये मुलाकात

खत्म होती हुई एक शाम
अधूरी थी बहुत,
ज़िन्दगी से ये मुलाकात
ज़रूरी थी बहुत।

Khatm Hoti Hui Ek Sham
Adhoori Thi Bahut,
Zindagi Se Ye Mulakaat
Zaroori Thi Bahut.

-Advertisement-

कागज़ पर लिख दूँ जिंदगी

कभी कभी लगता है जी लूँ जिंदगी,
कभी कभी लगता है छोड़ दूँ जिंदगी,
इस जिंदगी के किस्से बहुत हैं,
मन करता है कागज़ पर लिख दूँ जिंदगी।
~सचिन कुमार

शराब की तोहमत

शराब की तोहमत Shayari

साक़ी मुझे शराब की तोहमत नहीं पसंद,
मुझ को तेरी निगाह का इल्जाम चाहिए।

Saaki Mujhe Sharaab Ki Tohmat Nahi Pasand,
Mujh Ko Teri Nigaah Ka ilzaam Chahiye.

-Advertisement-

गलत लोगों से उम्मीद

गलत लोगों से उम्मीद Shayari

आधे दुखः गलत लोगों से
उम्मीद रखने से होते हैं,
और बाकी आधे सच्चे लोगों
पर शक करने से होते हैं !!

-Advertisement-

हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो

हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो Shayari

निंदिया भरी आँखों को जरा धीरे-धीरे खोलो,
इस सुबह की नमी से अपनी पलकों को धो लो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड मॉर्निंग,
अब आपकी बारी हैं हमें गुड मॉर्निंग तो बोलो।
सुप्रभात !!!

मैं जिगर रखता हूँ

मैं जिगर रखता हूँ Shayari

धूल हालात को
हर बार चटाई मैंने,
मैं मुक़द्दर तो नहीं रखता
जिगर रखता हूँ।

Dhool Haalaat Ko
Har Baar Chataai Maine,
Main Muqaddar To Nahi Rakhta
Zigar Rakhta Hoon.

-Advertisement-

वो तेरा हो नहीं सकता

समंदर पीर का अन्दर है, लेकिन रो नहीं सकता,
यह आँसू प्यार का मोती है, इसको खो नहीं सकता,
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले,
जो मेरा हो नहीं पाया, वो तेरा हो नहीं सकता।