हिंदी शायरी

Aakhir Saanson Ka Saath

आखिर सांसों का साथ, कब तक रहेगा,
किसी का हाथों में हाथ, कब तक रहेगा।

बस यूं ही डूबते रहेंगे चाँद और सूरज तो,
आखिर रोशनी का साथ, कब तक रहेगा।

अगर जीना है तो चलना पड़ेगा अकेले ही,
आखिर रहबरों का साथ, कब तक रहेगा।

न करिये काम ऐसे कि डूब जाये नाम ही,
आखिर सौहरतों का साथ, कब तक रहेगा।

कभी तो ज़रूर महकेगा उल्फत का चमन,
आखिर ख़िज़ाओं का साथ, कब तक रहेगा।

तुम भी खोज लो मिश्र ख़ुशी के अल्फ़ाज़,
आखिर रोने-धोने का साथ, कब तक रहेगा।

-Advertisement-

Bekaar Apne Waqt Ko

बेकार अपने वक़्त को, गंवाया मत करिये
हर जगह अपनी टांग, फंसाया मत करिये।

कोई भी किसी से कम नहीं है आज कल,
बेसबब किसी पे धौंस, जमाया मत करिये।

ख़ुराफ़ातों से न मिला है न मिलेगा कुछ भी,
यूं हर वक़्त टेढ़ी चाल, दिखाया मत करिये।

ये ज़िन्दगी है यारो इसे मोहब्बत से जीयो,
इसमें नफ़रतों का पानी, चढ़ाया मत करिये।

गर उलझन है अपनों से तो सुलझाइये खुद,
मगर शोर घर से बाहर, मचाया मत करिये।

अब तो न बचा है कोई भी भरोसे के लायक,
किसी को दिल की बात, बताया मत करिये।

ज़िन्दगी का मसला कोई खेल नहीं है मिश्र,
कभी बेवजह इसको, उलझाया मत करिये।

-Advertisement-

तेरी खातिर तुझे मनाएंगे

इश्क किया है तो निभाएंगे भी,
हक है हमारा तो जताएंगे भी,
लाख कोशिशें कर ले छुपाने की,
मोहब्बत हम हजारों में बताएँगे भी,
और नाराजगी चाहे कितनी भी हो
तेरी खातिर तुझे मनाएंगे भी।

Ishq Kiya Hai To Nibhayenge Bhi,
Haq Hai Humara To Jatayenge Bhi,
Laakh Koshishein Kar Le Chhupaane Ki,
Mohabbat Hum Hajaaron Mein Batayenge Bhi,
Aur Narajagi Chaahe Kitni Bhi Ho,
Teri Khaatir Tujhe Manayenge Bhi.

Bewafa Ki Tasvir

किसी ने पूछा सिगरेट क्यों पीते हो,
क्या ये प्यास बुझाती है?
मैंने कहा, नहीं दिल में एक बेवफा की तस्वीर बसी है,
ये धीरे-धीरे उसे जलाती है।
Kisi Ne Puchha Cigarette Kyun Peete Ho,
Kya Ye Pyaas Bujhaati Hai?
Maine Kaha, Nahi Dil Mein Ek BeWafa Ki Tasvir Basi Hai,
Ye Dheere-Dheere Usey Jalaati Hai.

बेवफा सनम से तो सिगरेट अच्छी है,
दिल जलाती है मगर होठों से लगी होती है।
Bewafa Sanam Se To Cigarette Achhi Hai,
Dil Jalati Hai Magar Hothho Se Lagi Hoti Hai.

मैंने माना कि नुकसान देह है ये सिगरेट...
लेकिन तेरे फरेब से ज्यादा तो नहीं।
Maine Maana Ki Nuksaandeh Hai Cigarette...
Lekin Tere Fareb Se Jyada To Nahi.

-Advertisement-

Humein Satana Chhod De

सूरज को कहो कि रोशनी देना छोड़ दे,
सितारों से कहो कि टिमटिमाना छोड़ दे,
अगर आपको हमसे प्यार नहीं तो अपने
दिल से कहो हमें सताना छोड़ दे।

Sooraj Se Kaho Ke Roshni Dena Chhod De,
Sitaaron Se Kaho Ke TimTimana Chhod De,
Agar Aapko Humse Pyar Nahi To,
Apne Dil Se Kaho Humein Satana Chhod De.

-Advertisement-

Kya Milega

किसी के ज़ख्मों को, दुखा कर क्या मिलेगा,
किसी के सपनों को, मिटा कर क्या मिलेगा।

यारा भर चुके हो जब अँधेरे दिलों के अंदर,
तो फिर इन दीयों को, जला कर क्या मिलेगा।

खो दिया जब तुमने ईमान ही अपना दोस्त,
फिर यूं झूठी कहानी, सुना कर क्या मिलेगा।

बसा रखा है जब मैल ही मैल अपने दिल में,
तो फिर मोहब्बतों को, जता कर क्या मिलेगा।

जो खुद ही घिरे हैं अपने कुकर्मों के भंवर में,
तो भला हाथ ऐसों को, थमा कर क्या मिलेगा।

ख़ुदा तो जानता है हर किसी को अंदर तक,
तो फिर उससे भी, मुंह छुपा कर क्या मिलेगा।

यारो न कर सको किसी का भला तो अच्छा,
पर किसी को यूं बकरा, बना कर क्या मिलेगा।

छोड़ दो ये दुनिया बस यही बेहतर है मिश्र,
यूं ही अकारण दिल को, सता कर क्या मिलेगा।

Mere Khwabo Ka Bharam

मेरे ख्वाबों का यारो, कुछ भरम तो रहने दो
लूट लो सब कुछ, ईमानो धरम तो रहने दो।

खंडहरों को देख कर न उड़ाइये मेरी खिल्ली,
मुझको मेरे वजूद का, कुछ वहम तो रहने दो।

मोहब्बत मेरी दौलत है बस इतना समझ लो,
इस मुफ़लिसी का क्या, कुछ अहम तो रहने दो।

जानें क्यों कुचलते हैं लोग किसी के जज़्बों को,
इंसानियत के नाम पर, कुछ शरम तो रहने दो।

ये वक़्त भी गुज़र जायेगा बस देखते देखते पर,
उठाने के वास्ते ये नज़र, कुछ करम तो रहने दो।

किसी की इज़्ज़त से भी इतना न खेलिए मिश्र,
अपनी तीखी जुबान को, कुछ नरम तो रहने दो।

-Advertisement-

Bhulaoge To Nahi

Bhulaoge To Nahi Shayari

पूछते थे वो कि हमें दूर जाके
भुलाओगे तो नहीं,
काश कि हमने भी पूछ लिया होता।

Puchhte The Wo Ki Humein Door Jaake
Bhulaoge To Nahi,
Kaash Ki Humne Bhi Poochh Liya Hota.